घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया तथा आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारण पता लगाया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आग लगने से एक ज्वाइनरी मिल और दो आवासीय घर क्षतिग्रस्त हो गए।अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने कहा, आग रविवार को देर रात भड़की और दो आवासीय घरों और एक ज्वाइनरी मिल को अपनी चपेट में ले लिया।
उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया तथा आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारण पता लगाया जा रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़