राजस्थान की राजधानी जयपुर के कम से कम 4 स्कूलों को सोमवार, 13 मई को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस के दस्ते इन स्कूलों में पहुंचकर जांच कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार इन स्कूलों के छात्रों और स्टाफ सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया है और बॉम्ब स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस के दल स्कूलों में पहुंच गए हैं।
जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, ‘‘चार-पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस इन स्कूलों में पहुंच गई है।’’ पुलिस ने कहा कि धमकी ईमेल से दी गई है और टीम यह ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है। DCP ईस्ट जयपुर कावेंद्र सागर का कहना है, ‘माहेश्वरी स्कूल (MPS इंटरनेशनल स्कूल) समेत शहर के कुछ स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। फिलहाल बम निरोधक दस्ता स्कूल में तलाशी ले रहा है।’