ITC share price : ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म जेफरीज ने आईटीसी स्टॉक की रेटिंग “बॉय” से घटाकर “होल्ड” कर दिया है। इस अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि होटल-से-सिगरेट तक का कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी के शेयर आगे एक दायरे में कारोबार करते दिखेंगे। जेफरीज ने आईटीसी का लक्ष्य मूल्य भी 520 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 430 रुपये कर दिया है।
दोपहर 12.30 बजे के आसपास आईटीसी के शेयर एनएसई पर 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 420 रुपये के आसपास कारोबार। स्टॉक आज पिछले दिन के दबाव उबर रहा है। बता दें कि ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको ( BAT) द्वारा कंपनी में हिस्सेदारी बेचने के इरादे की पुष्टि के बाद शेयर 4 फीसदी गिरकर बंद हुआ था।
अगले 12 महीनों में पहले जैसा अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद नहीं
पिछले दो से तीन सालों में, आईटीसी ने कोविड-19 के बाद सिगरेट वॉल्यूम में मजबूत रिकवरी के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके कारण स्टॉक की दोबारा रेटिंग भी हुई। हालांकि, BAT हिस्सेदारी बिक्री, टैक्स से जुड़ी दो घटनाओं, आम चुनाव, नई सरकार के पूर्ण बजट और वॉल्यूम ग्रोथ में सुस्ती को देखते हुए जेफरीज को इस स्टॉक में अगले 12 महीनों में पहले जैसा अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद नहीं है।
8 फरवरी को BAT ने ITC में अपनी हिस्सेदारी कम करने के अपने इरादे की पुष्टि की। इस बारे में आए अपने बयान में बैट ने कहा “हमारे पास आईटीसी में एक बड़ी हिस्सेदारी है जो हमें कुछ पैसे निकालने और इसे फिर से आवंटित करने की सहूलियत देती है। हम आईटीसी में अपनी कुछ शेयरधारिता को बेचने के लिए जरूरी नियामक प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कुछ समय से सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं”।
आईटीसी में BAT की है 29.03 फीसदी हिस्सेदारी
आईटीसी में BAT की 29.03 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू 1.5 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी ने कहा है कि रणनीतिक प्रभाव बरकरार रखने के लिए कंपनी में 25 फीसदी हिस्सेदारी पर्याप्त है। बीएटी के सीईओ तादेउ मैरोको ने दिसंबर में कहा था “वीटो अधिकार सहित रणनीतिक प्रभाव के लिए हमें आईटीसी में 25 फीसदी से ज्यादा शेयरधारिता की जरूरत नहीं है। आज, हमारे पास इससे कहीं ज्यादा हिस्सेदारी है। ”
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।