दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) के सबसे बड़े शेयरहोल्डर ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी हल्की की है। इसने जो शेयर बेचे हैं, उसे खरीदने के लिए देशी-विदेशी फंड हाउसेज में होड़ मच गई। जीआईसी सिंगापुर ने आईटीसी के 9.2 करोड़ शेयर खरीदे हैं तो घरेलू फंड हाउस ICICI प्रू म्यूचुअल फंड ने 12.4 करोड़ शेयर खरीदे हैं। यह खरीदारी कई ब्लॉक डील्स में हुई हैं। बीएसई पर मौजूद बल्क डील्स के आंकड़ों के मुताबिक दोनों ने कुल मिलाकर ₹8,627 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि टोटल डील ₹17,485 करोड़ रुपये की थी यानी इन दोनों ने ही करीब आधे शेयर खरीद लिए। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 0.50 फीसदी की मजबूती के साथ 424.50 रुपये (ITC Share Price) पर हैं। इंट्रा-डे में यह 425.55 रुपये तक चढ़ गया था।
BAT ने ITC में बेची 3.5% होल्डिंग
लंदन में लिस्टेड BAT ने ITC के 43.69 करोड़ शेयर ₹400.25 के औसत भाव बेचे हैं और अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी कम की है। ये शेयर मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 1 फीसदी डिस्काउंट पर ऑफर किए गए थे। आईटीसी के एक करोड़ से अधिक शेयर खरीदने वाले अन्य फंड हाउसों में बोफा सिक्योरिटीज यूरोप ने 2.04 करोड़ शेयर और मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर ने 1.53 करोड़ शेयर खरीदे। इसके अलावा कैपिटल इनकम बिल्डर ने 1.76 करोड़ शेयर, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने 1.76 करोड़ शेयर, कॉप्थल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट ने 1.36 करोड़ शेयर, घिसालो मास्टर फंड ने 1.15 करोड़ शेयर, मॉनीटरी अथॉरिटी सिंगापुर ने 1.20 करोड़ शेयर और सोसाइटी जेनरल ने 1.83 करोड़ शेयर खरीदे। बुधवार को शेयरों की बिक्री के बाद अब बीएटी की आईटीसी में होल्डिंग 25.5 फीसदी पर आ गई है। मार्च 2009 में यह 32 फीसदी पर थी।
ब्रोकरेज का क्या है रुझान
पिछले साल आईटीसी के शेयर 24 जुलाई 2023 को 499.60 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। इस हाई से फिलहाल यह 15 फीसदी डिस्काउंट पर है। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि यह इतने भारी डिस्काउंट पर है कि इसमें निवेश करना आकर्षक दिख रहा है। ब्रोकरेज सीएलएसए ने इसकी रेटिंग को अकम्यूलेट से अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।