ITC Share Price: शेयर बाजार में एक तरफ जहां कुछ स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है तो वहीं कुछ स्टॉक्स में गिरावट भी देखने को मिल रही है। इनमें स्टॉक मार्केट में शामिल दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स भी हैं। वहीं ITC के स्टॉक में भी पिछले काफी दिनों से भारी गिरावट देखने को मिल रही है। एक महीने के अंदर ही शेयर की कीमत में 13% से ज्यादा की गिरावट आई है। साथ ही चार्ट्स पर भी शेयर ओवर सोल्ड कैटेगरी में दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही कई ब्रोकरेज हाउस ने भी ITC पर अपना टारगेट घटा दिया है।
एक महीने में 13% टूटा
एक महीने पहले 18 जनवरी 2024 को शेयर का एनएसई पर क्लोजिंग प्राइज 465.50 रुपये था। वहीं अब शेयर की कीमत गिरकर 400 रुपये के करीब आ चुकी है। 16 फरवरी 2024 को शेयर की एनएसई पर क्लोजिंग कीमत 404.60 रुपये रही। ऐसे में एक महीने में ही शेयर 60.90 रुपये (13.08%) टूट चुका है। NSE पर ITC का 52 वीक हाई 499.70 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 369.65 रुपये है।
ओवरसोल्ड जोन में शेयर
आईटीसी स्टॉक का एक साल का बीटा 0.4 है, जो इस अवधि के दौरान कम अस्थिरता का संकेत देता है। टेक्निकल टर्म्स में ITC स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 27.4 पर है, जो यह दर्शाता है कि यह ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है। आईटीसी के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं।
ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज जेफ़रीज़ ने आईटीसी स्टॉक पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ से संशोधित कर ‘HOLD’ कर दिया है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी को महत्वपूर्ण उतार-चढ़ाव के बिना स्थिरता की अवधि का अनुभव होने की संभावना है। इसने आईटीसी शेयरों के लिए अपना टारगेट घटाकर 520 रुपये से घटाकर 430 रुपये कर दिया। वहीं रेलिगेयर ब्रोकिंग ने आईटीसी के शेयर को 385 रुपये का टारगेट दिया है। इसके साथ ही 418 रुपये का स्टॉप लॉस रखा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।