ITC की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी ITC इन्फोटेक इंडिया ने Blazeclan Technologies के अधिग्रहण का ऐलान किया है। कंपनी ने Blazeclan Tech की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है। आईटीसी ने आज 18 अप्रैल को रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि यह डील 485 करोड़ रुपये में होगी। कंपनी ने आगे कहा कि यह अधिग्रहण छह से आठ हफ्तों में पूरी होने की उम्मीद है, जो कस्टमरी क्लोजिंग कंडीशन को पूरा करने के अधीन है। ITC के शेयरों में आज 1.64 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 418.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
Blazeclan एक AWS प्रीमियर पार्टनर, स्नोफ्लेक एलीट पार्टनर और ग्लोबल लेवल पर कस्टमर्स को क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशन प्रदान करने वाली लीडिंग कंपनी है। कंपनी के पास क्लाउड माइग्रेशन, डिजिटल सर्विसेज, डिजिटल क्लाउड कंसल्टिंग और डेटा एनालिटिक्स और इनसाइट्स में मजबूत एक्सपर्टाइज है।
क्या है इस अधिग्रहण के मायने
इस अधिग्रहण से भविष्य के विकास में तेजी लाने के लिए पार्टनर इकोसिस्टम पर फोकस के साथ मल्टी-क्लाउड और हाइब्रिड क्लाउड इकोसिस्टम में अपने कस्टमर्स को सर्विस देने के लिए आईटीसी इन्फोटेक की क्षमताओं में वृद्धि होने की उम्मीद है। यह कदम से आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी के आईटीसी इन्फोटेक को अगले पांच सालों में एक अरब डॉलर की कंपनी बनाने के विजन को मदद मिलेगी। FY23 में, ITC इन्फोटेक ने 3,321 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 579 करोड़ रुपये का EBITDA कमाया था। इस समझौते के साथ आईटीसी इन्फोटेक का इरादा ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेशिया और भारत में क्लाउड कंपीटेंसी सेंटर के माध्यम से अपनी ग्लोबल मौजूदगी को और बढ़ाने का है।
ITC इन्फोटेक के CEO का बयान
आईटीसी इन्फोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सुदीप सिंह ने कहा, “एक विकसित इकोसिस्टम में एंटरप्राइज को आज आगे रहने और अपने ग्राहकों को हायर वैल्यू प्रदान करने के लिए अपने क्लाउड इनवेस्टमेंट का लाभ उठाने की जरूरीत है। Blazeclan के प्रस्तावित अधिग्रहण के साथ हमारा मानना है कि हम अपने ग्राहकों की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को आगे बढ़ाने के लिए मजबूती से तैनात होंगे।”
उन्होंने कहा, “यह अधिग्रहण न केवल हमारी क्षमताओं को मजबूत करेगा बल्कि हमें अपने ग्राहकों के लिए बड़े बिजनेस वैल्यू को अनलॉक करने के प्रमुख अवसरों तक पहुंच प्रदान करते हुए क्लाउड स्पेस में स्केलेबल प्रोग्रेस करने में भी सक्षम करेगा।” Blazeclan के फाउंडर और CEO वरुण राजानी ने कहा, “मैं Blazeclan के अगले चैप्टर की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं क्योंकि हम आईटीसी इन्फोटेक फैमिली में शामिल हो गए हैं।”