उद्योग/व्यापार

IRCTC Q3 results : दिसंबर तिमाही में 17% बढ़ा मुनाफा, 300 करोड़ रुपये पर पहुंचा

IRCTC Q3 results : दिसंबर तिमाही में 17% बढ़ा मुनाफा, 300 करोड़ रुपये पर पहुंचा

IRCTC Q3 results : इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी ने आज 13 फरवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17.4 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान आईआरसीटीसी को 300 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 255.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। आज स्टॉक में 1.19 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 910.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कैसे रहे IRCTC के तिमाही नतीजे

IRCTC ने 13 फरवरी को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 21.8 फीसदी बढ़कर 1,118.3 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही के दौरान कंपनी का EBIDTA 20.9 फीसदी बढ़कर 394 करोड़ रुपये रहा। वहीं, EBIDTA मार्जिन सालाना 35.5 फीसदी की तुलना में 35.2 फीसदी हो गया। IRCTC भारतीय रेलवे की खानपान और टिकटिंग आर्म है, जो ट्रेनों में फूड सर्विसेज मैनेज करती है और ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विसेज प्रदान करती है।

कैसा रहा है IRCTC के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में IRCTC के शेयरों में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 40 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 41 फीसदी रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों ने इसने 484 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।

Source link

Most Popular

To Top