उद्योग/व्यापार

IRB Infrastructure दो दिन में 18% चढ़ा, इस कारण से बनी हुई है तेजी, ब्रोकरेज ने दी ये रेटिंग

IRB Infrastructure दो दिन में 18% चढ़ा, इस कारण से बनी हुई है तेजी, ब्रोकरेज ने दी ये रेटिंग

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही लाल निशान में क्लोजिंग दी है। सेंसेक्स में जहां 450 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है तो वहीं Nifty में 123 अंकों की गिरावट आई है। इसके साथ ही आज बाजार में कई शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि कुछ स्टॉक्स में तेजी भी बनी हुई है। इसमें IRB Infrastructure Developers Ltd का शेयर शामिल है। शेयर ने पिछले दो कारोबारी दिनों में शानदार तेजी दिखाई है।

शेयर में तेजी

IRB Infrastructure Developers Ltd ने 15 मार्च 2024 को एनएसई पर 1.25 अंकों (2.23%) की तेजी के साथ 57.25 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है। इसके साथ ही आज शेयर ने 60.20 रुपये का हाई लगाया है। वहीं शेयर का लो प्राइज 55 रुपये रहा है। पिछले दो दिन में शेयर 51 रुपये से 60 रुपये तक पहुंच चुका है। इस दौरान शेयर में करीब 18 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

इस कारण आया उछाल

शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई 72 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 22.50 रुपये है।वहीं हाल ही में आए शेयर में उछाल को स्पैनिश इंफ्रास्ट्रक्चर दिग्गज फेरोविअल की सहायक कंपनी सिंट्रा का सपोर्ट मिला है, जिसने आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (IRBIT) में हिस्सेदारी हासिल की। IRBIT एक सार्वजनिक रूप से लिस्टेड सेबी-रजिस्टर्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है। वहीं अब निवेशकों के मन में सवाल है कि आखिर इस तेजी के बाद आगे IRB Infrastructure में कितना उछाल देखने को मिल सकता है?

हिस्सेदारी

आईआरबी इंफ्रा के पास ट्रस्ट में 51% यूनिट्स हैं, शेष 49% सिंगापुर के निवेश कोष जीआईसी और उसके सहयोगियों के पास हैं। जीआईसी सहयोगी कंपनियां आईआरबीआईटी में अपनी 49% हिस्सेदारी का लगभग आधा हिस्सा सिंट्रा को बेच देंगी, इसकी जानकारी आईआरबी इंफ्रा ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में दी।

ब्रोकरेज हाउस की राय

ब्रोकरेज ने अपनी ‘Neutral’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए कहा, “एनएचएआई के जरिए प्रदान की जाने वाली परियोजनाओं की एक मजबूत निविदा पाइपलाइन और एक स्वस्थ ऑर्डर बुक के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि आईआरबी वित्त वर्ष 24-26E में 60 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइज और निरंतर मार्जिन के साथ 12% रेवेन्यू CAGR दर्ज करेगा।”

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top