उद्योग/व्यापार

IPO News: शुक्रवार को खुल रहे इन चार कंपनियों के आईपीओ, ग्रे मार्केट में ये है अधिक दमदार

IPO News: शुक्रवार को खुल रहे इन चार कंपनियों के आईपीओ, ग्रे मार्केट में ये है अधिक दमदार

IPO News: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 19 जनवरी को आईपीओ मार्केट में काफी हलचल रहने वाली है। चार कंपनियों के 738 करोड़ रुपये के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इसमें से एक आईपीओ मेनबोर्ड का है यानी कि इसके शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। वहीं बाकी तीनों कंपनियों के आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। ये सभी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 जनवरी तक खुले रहेंगे। इन सभी शेयरों की घरेलू मार्केट में 29 जनवरी को एंट्री होगी। यहां इन सभी आईपीओ के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

रूम एसी की ओरिजिनल डिजाइन मैनुफैक्चरर (ODM) ईपैक ड्यूरेबल का आईपीओ 640.05 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ के लिए 218-230 रुपये का प्राइस बैंड और 65 शेयरों का लॉट फिक्स है। आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए 230 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज के विस्तार, 80 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा। ग्रे मार्केट में इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 31 रुपये यानी 13.48 फीसदी की GMP पर हैं।

EPACK Durable IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹192 करोड़, इस घरेलू MF ने तो चार स्कीमों के लिए किया था अप्लाई

Addictive Learning Technology IPO (Lawsikho IPO)

एडुकेशनल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी का 60.16 करोड़ रुपये का आईपीओ नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल का मिक्स है। इश्यू के तहत 57.92 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इश्यू के लिए 133-140 रुपये का प्राइस बैंड और 1000 शेयरों का लॉट फिक्स है। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अधिग्रहण, तकनीक में निवेश, नए कोर्सेज के डेवलपमेंट, ब्रांडिंग और मार्केटिंग के खर्चों, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा। इसके शेयरों की NSE SME पर एंट्री होगी। ग्रे मार्केट में इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 109 रुपये यानी 77.86 फीसदी की GMP पर हैं।

इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट और कंस्ट्रक्शन/कमीशनिंग कॉन्ट्रैक्टर कोंस्टेलेक इंजीनियर्स का आईपीओ 28.70 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। आईपीओ के लिए 66-70 रुपये का प्राइस बैंड और 2000 शेयरों का लॉट फिक्स है। इश्यू के जरिए जुटाए गए अधिकतर पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों में होगा। यह कंपनी इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन, सोलर पावर प्लांट इंस्टॉलेशन, इंस्ट्रूमेंटेशन और ऑटोमेशन के काम में है। इसके शेयरों की NSE SME पर एंट्री होगी। ग्रे मार्केट में इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 45 रुपये यानी 64.29 फीसदी की GMP पर हैं।

Jet Airways Case: सुप्रीम कोर्ट ने नए मालिक को दिया तगड़ा झटका, अब फटाफट करना होगा यह काम

Euphoria Infotech India IPO

कोलकाता की आईटी और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एनेबल्ड सर्विसेज (ITes) सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली यूफोरिया इंफोटेक (Euphoria Infotech) के 9.60 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 96-100 रुपये और लॉट साइज 1200 शेयरों का है। इसके पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आईपीओ के खर्चों को भरने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा। इसके शेयरों की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी। ग्रे मार्केट में इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 50 रुपये यानी 50 फीसदी की GMP पर हैं।

Source link

Most Popular

To Top