IPO GMP : आगामी हफ्ते में निवेशकों को कई आईपीओ में निवेश का मौका मिलेगा। अकेले 26 मार्च को ही 6 आईपीओ प्राइमरी मार्केट में दस्तक देंगे। इन आईपीओ में एक मेनबोर्ड सेगमेंट से है तो वहीं बाकी 5 आईपीओ SME सेगमेंट से हैं। मेनबोर्ड की बात करें तो 26 मार्च को एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड का आईपीओ खुलने वाला है। वहीं, SME सेगमेंट में जीकनेक्ट लॉजिटेक एंड सप्लाई चेन लिमिटेड, ब्लू पेबल लिमिटेड, एस्पायर एंड इनोवेटिव एडवरटाइजिंग लिमिटेड, ट्रस्ट फिनटेक लिमिटेड और वृद्धि इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड के आईपीओ शामिल हैं। आइए जानते हैं इन सभी आईपीओ का ग्रे मार्केट में क्या हाल है।
26 मार्च को खुलने वाला मेनबोर्ड सेगमेंट का यह अकेला आईपीओ है। ग्रे मार्कट में इस आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज 24 मार्च को यह इश्यू 68 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 278 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 32.38 फीसदी का मुनाफा होगा। कंपनी ने इश्यू के लिए 200-210 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है।
GConnect Logitech BSE SME GMP
यह SME आईपीओ है, जिसका ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 24 मार्च को 0 फीसदी है। कंपनी आईपीओ के जरिए 5.60 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू के लिए 40 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है।
Trust Fintech NSE SME IPO GMP
ग्रे मार्केट में Trust Fintech के शेयरों को लेकर ठीक-ठाक क्रेज दिख रहा है। आज 24 मार्च को यह इश्यू 40 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 141 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 39.60 फीसदी का शानदार मुनाफा होगा।
Vruddhi Engineering Works BSE SME IPO GMP
ग्रे मार्केट में Vruddhi Engineering Works के शेयर फ्लैट ट्रेड कर रहे हैं। आज 24 मार्च को यह इश्यू 0 फीसदी के प्रीमियम पर है। कंपनी का इरादा 4.76 करोड़ रुपये जुटाने का है। प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर का रखा गया है। निवेशकों के पास 28 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा।
Blue Pebble NSE SME IPO GMP
ग्रे मार्केट में Blue Pebble के शेयर आज 24 मार्च को 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 218 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 29.76 फीसदी का मुनाफा होगा। कंपनी ने इश्यू के लिए 159-168 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। कंपनी का इरादा 18.14 करोड़ रुपये जुटाने का है।
Aspire & Innovative NSE SME IPO GMP
यह SME IPO भी 26 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। ग्रे मार्केट में यह इश्यू आज 24 मार्च को 10 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 64 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 18.52 फीसदी का मुनाफा होगा। आईपीओ का ऑफर साइज 22 करोड़ रुपये है। इसके लिए 51-54 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है।