उद्योग/व्यापार

IPO: इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में लॉन्च या लिस्टिंग नहीं, लेकिन SME सेक्शन में होगी 6 इश्यू की लिस्टिंग

इस हफ्ते यानी 1 जनवरी, 2024 से शुरू होने वाले सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई IPO लॉन्च या लिस्टिंग नहीं है। हालांकि, SME सेक्शन में IPO के मोर्चे पर सक्रियता जारी रहेगी। इस हफ्ते SME सेगमेंट में 6 लिस्टिंग है, जिनमें 5 पब्लिक इश्यू पिछले हफ्ते ही बंद हो चुके हैं और एक इश्यू आने वाले हफ्ते में बंद होगा।

सबसे पहले इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी समीर एग्रो एंड इंफ्रा (Sameera Agro and Infra) का IPO 1 जनवरी को NSE Emerge में लिस्ट होगा। 21-27 दिसंबर के बीच खुले 62.64 करोड़ के इस इश्यू को 2.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। दूसरी लिस्टिंग एआईके पाइप्स एंड पॉलिमर्स (AIK Pipes and Polymers) की होनी है। इस कंपनी की लिस्टिंग 2 जनवरी को BSE SME में होगी। यह इश्यू 15 करोड़ रुपये का है और इसे 40 गुना से भी ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है।

इसी तरह, 3 जनवरी को NSE Emerge में कुल चार कंपनियों की लिस्टिंग होगी, जिसमें आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Akanksha Power and Infrastructure) और HRH नेक्स्ट सर्विसेज (HRH Next Services) शामिल हैं। बाकी दो कंपनियों- मनोज सेरामिक (Manoj Ceramic) और श्री बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स (Shri Balaji Valve Components) की लिस्टिंग BSE SME में होगी। इन सभी चार कंपनियों का IPO 29 दिसंबर को बंद हुआ था।

इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम्स के लिए कंस्ट्रक्शन आदि की सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनी ‘के सी एनर्जी एंड इंफ्रा’ (Kay Cee Energy & Infra) इस हफ्ते लिस्ट होने वाली सबसे आखिरी कंपनी होगी। इसकी लिस्टिंग 5 जनवरी को होगी। 16 करोड़ का यह IPO 2 जनवरी को बंद होगा और अब तक इसे 146 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। यह ऑफर 28 दिसंबर को खुला था। लॉजिस्टिक्स एंड ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज कंपनी कौशल्या लॉजिस्टिक्स का IPO 3 जनवरी को बंद होगा। 36.6 करोड़ का यह IPO 29 दिसंबर को खुला था और इसे पहले दिन 9 गुना से भी ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था।

Source link

Most Popular

To Top