खेल

ipl 2024 fan park will be organized in 50 cities and 11 states for fans | IPL 2024 के दौरान फ्री में लेना है स्टेडियम का मजा, जानें किन 50 शहरों में हो रहा खास इंतजाम

IPL 2024- India TV Hindi

Image Source : GETTY
आईपीएल ट्रॉफी

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्सुक और उम्मीद है कि यह अब तक का सबसे हिट आईपीएल होने जा रहा है। अभी टूर्नामेंट के पहले फेज का शेड्यूल जारी किया गया है। जल्द ही दूसरे फेज का शेड्यूल भी जारी किया जा सकता है। इसी बीच आईपीएल ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। फैंस फ्री में आईपीएल मैच देखते हुए स्टेडियम जैसा मजा ले सकते हैं। बीसीसीआई द्वारा इसके लिए भारत के 50 शहरों में खास इंतजाम किए जा रहे हैं। आईपीएल इस टूर्नामेंट के दौरान देश भर के 50 भारतीय शहरों में फैन पार्कों के साथ फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।

फैन पार्क को लेकर बड़ा ऐलान

बीसीसीआई हमेशा खेल को दुनिया भर और देशभर के फैंस के करीब लाने का प्रयास करता है और इसे ध्यान में रखते हुए, 2015 में फैन पार्क का आयोजन लगातार सीजन दर सीजन किया जा रहा है। 22 मार्च 2024 से 7 अप्रैल 2024 तक पहले फेज में आईपीएल 2024 के पहले दो हफ्तों में 15 फैन पार्क होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स 22 मार्च, 2024 को आईपीएल 2024 के शुरुआती दिन एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी और सीजन का पहला फैन पार्क उसी दिन होगा। इस फैन पार्क का आयोजन मदुरई में किया जाएगा। आपको बता दें कि भारत के 11 राज्यों में फैंन पार्क लगाए जाएंगे। उन राज्यों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक, झारखंड, पंजाब और तेलंगाना का नाम शामिल है। 

आईपीएल 2024 के पहले दो हफ्तों में फैन पार्क लगाए जाएंगे। वहीं एक समय पर हर हफ्ते कुल पांच स्थानों पर फैन पार्क होंगे। आगे के फैन पार्क के वेन्यू बाद में शेड्यूल के अनुसार आईपीएल की ओर से बताए जाएंगे। 07 अप्रैल, 2024 के बाद फैन पार्क के कार्यक्रम की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। इस दौरान चकाचौंध, ग्लैमर और मनोरंजन की कोई कमी नहीं होगी क्योंकि फैंस लाइव एक्शन, संगीत, फूड कोर्ट, गेम्स और आईपीएल के आधिकारिक प्रायोजकों द्वारा कुछ मजेदार इवेंट को देखेंगे।

टाटा आईपीएल 2024 के पहले दो हफ्तों के लिए फैन पार्क शहरों की पूरी लिस्ट

  • मेरठ (उत्तर प्रदेश)- 23-24 मार्च
  • वाराणसी (उत्तर प्रदेश)- 6-7 अप्रैल
  • बीकानेर (राजस्थान)- 23 – 24 मार्च
  • मिदनापुर (पश्चिम बंगाल)- 23 – 24 मार्च
  • सोलापुर (महाराष्ट्र)- 23 – 24 मार्च
  • नागपुर (महाराष्ट्र)- 6-7 अप्रैल
  • मदुरई (तमिलनाडु)- 22 – 23 मार्च
  • कोयंबटूर (तमिलनाडु)- 30 – 31 मार्च
  • देहरादून (उत्तराखंड)- 6-7 अप्रैल
  • राजकोट (गुजरात)- 6-7 अप्रैल
  • नाडियाड (गुजरात)- 30 – 31 मार्च
  • मैसूर (कर्नाटक)- 6-7 अप्रैल
  • जमशेदपुर (झारखंड)- 30 – 31 मार्च
  • पटियाला (पंजाब)- 30 – 31 मार्च
  • निजामाबाद (तेलंगाना)- 30 – 31 मार्च

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top