MI vs KKR IPL 2024: आईपीएल 2024 का 51वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें मुंबई के घर वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ये मैच प्लेऑफ की रेस को देखते हुए दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की नजर 12 साल से चले आ रहे एक इंतजार को खत्म करने पर रहने वाली है।
क्या KKR खत्म कर पाएगी 12 साल का इंतजार?
कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन इस साल काफी शानदार रहा है। वह 9 मैचों में 6 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर चल रही है। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मुंबई इंडियंस को उसके घर में सिर्फ 1 बार ही हरा सकी है। ये जीत उसे साल 2012 में मिली थी। तब से कोलकाता नाइट राइडर्स को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत नहीं मिली है। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार में वानखेड़े इस लंबे इंतजार को खत्म करना चाहेगी।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के बीच अभी तक 32 मैच खेले गए है। इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 23 मैचो में बाजी मारी है और 9 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम रहे हैं। वहीं, वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 10 मैच खेले गए हैं। इनमें से मुंबई इंडियंस ने 9 मैच और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 मैच जीता है। इस आंकड़ों के साथ पता चलता है कि केकेआर की टीम पर मुंबई इंडियंस का दबदबा रहा है। लेकिन मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उसने अभी तक खेले 10 मैचों में से 3 मैचों में ही जीत हासिल की है।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड।
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन और अल्लाह गजनफर।
ये भी पढ़ें
क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 20 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गया ये खिलाड़ी
मैच फिक्सिंग में फंसा ये खिलाड़ी, T20 World Cup से पहले ICC ने 5 साल के लिए किया बैन