सिर्फ इतना ही नहीं, रुतुराज गायकवाड़ सीएसके के पहले ऐसे ओपनर बल्लेबाज भी बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सिर्फ दो बार 500 या उससे अधिक रन बनाने का कारनामा किया है। इस तरह अब सीएसके को उम्मीद होगी कि 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने जाने वाले फाइनल मुकाबले में भी उनका विरोधियों के खिलाफ जमकर गरजे।
डेब्यू सीजन से ही दिखा रहे हैं कमाल
रुतुराज गायकवाड़ सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सबसे भरोसेमंद ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। यही कारण है कि ओपनर बल्लेबाज के तौर पर उन्हें लगातार मौका मिल रहा है। आईपीएल में गायकवाड़ का करियर अब तक 51 मैचों का रहा है। इस दौरान उन्होंने 1771 रन बनाए हैं। अपने करियर में गायकवाड़ ने 135.19 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जिसमें उनका औसत 39.36 का रहा है।
इस लीग में गायकवाड़ ने 14 बार अर्धशतकीय पारी खेली है जबकि एक मौके पर उन्होंने दमदार शतक भी लगाया है। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ सीएसके के लिए अब एक ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें जीत की गारंटी माना जा सकता है।
पांचवीं बार चैंपियन बन सकती है सीएसके
चार बार की चैंपियन है सीएसके के पास अब पांचवीं बाहर मौका है जब आईपीएल का खिताब अपने नाम कर सकती है। टीम चार बार चैंपियन बन चुकी है। वहीं आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में सीएसके ने डिफेंडिंग चैंपियन को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं यह टीम के 14 सीजन में 12वां ऐसा मौका है जब उसने प्लेऑफ में अपने स्थान को पक्का किया।

