क्रिकेट

IPL 2023: CSK का ये खिलाड़ी जीत की गारंटी बन चुका है, फाइनल में बल्ला चला तो चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक पाएगा

Share If you like it

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की दमदार खेल से टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। रुतुराज पिछले कुछ सीजन से सीएसके के लिए जीत की गारंटी बन चुके हैं। रुतुराज का बल्ला अगर मैच में चला तो ऐसा शायद ही देखने को मिलता है कि सीएसके को हार मिली है। ऐसा ही कुछ आईपीएल के 16वें सीजन में भी देखने को मिला। इस सीजन में भी रुतुराज के बल्ले से आग बरसी है और उन्होंने 500 से अधिक रन अपने नाम किए हैं।आईपीएल 2023 में गायकवाड़ सीएसके के लिए कुल 15 मैचों में मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान उन्होंने 146.88 की स्ट्राइक रेट से धमाकेदार अंदाज में 564 रन बना लिए हैं। गायकवाड़ ने इस सीजन में कुल 4 अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 92 रनों का रहा है।

सिर्फ इतना ही नहीं, रुतुराज गायकवाड़ सीएसके के पहले ऐसे ओपनर बल्लेबाज भी बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सिर्फ दो बार 500 या उससे अधिक रन बनाने का कारनामा किया है। इस तरह अब सीएसके को उम्मीद होगी कि 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने जाने वाले फाइनल मुकाबले में भी उनका विरोधियों के खिलाफ जमकर गरजे।

डेब्यू सीजन से ही दिखा रहे हैं कमाल

रुतुराज गायकवाड़ सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सबसे भरोसेमंद ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। यही कारण है कि ओपनर बल्लेबाज के तौर पर उन्हें लगातार मौका मिल रहा है। आईपीएल में गायकवाड़ का करियर अब तक 51 मैचों का रहा है। इस दौरान उन्होंने 1771 रन बनाए हैं। अपने करियर में गायकवाड़ ने 135.19 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जिसमें उनका औसत 39.36 का रहा है।

इस लीग में गायकवाड़ ने 14 बार अर्धशतकीय पारी खेली है जबकि एक मौके पर उन्होंने दमदार शतक भी लगाया है। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ सीएसके के लिए अब एक ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें जीत की गारंटी माना जा सकता है।

पांचवीं बार चैंपियन बन सकती है सीएसके

चार बार की चैंपियन है सीएसके के पास अब पांचवीं बाहर मौका है जब आईपीएल का खिताब अपने नाम कर सकती है। टीम चार बार चैंपियन बन चुकी है। वहीं आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में सीएसके ने डिफेंडिंग चैंपियन को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं यह टीम के 14 सीजन में 12वां ऐसा मौका है जब उसने प्लेऑफ में अपने स्थान को पक्का किया।

IPL Final में बैन हो सकते हैं एमएस धोनी! अंपायर से बहस पड़ेगी महंगी?
Ahmedabad Weather Update: अगर बारिश से धुल गया गुजरात-मुंबई के बीच क्वालीफायर-2, तो ये टीम खेलेगी सीधा फाइनल
MS Dhoni IPL 2023: धोनी कचरे को भी सोना सोना बना देते हैं, मैथ्यू हेडन ने क्यों बताया माही को जादूगर

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: