उद्योग/व्यापार

iPhone के एक और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कंट्रोलिंग स्टेक खरीद सकता है टाटा ग्रुप

टाटा ग्रुप भारत में मौजूद पेगाट्रॉन कॉरपोरेशन के आईफोन (iPhone) मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस का नियंत्रण हासिल करने के लिए डील कर सकता है। यह डील मई में हो सकती है और इससे एपल इंक (Apple Inc) और टाटा ग्रुप (Tata Group) के संबंध और मजबूत होंगे। टाटा ग्रुप भारत में एपल का हैंडसेंट एसेंबल करने वाली इस ताइवानी कंपनी में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि यह बातचीत निर्णायक दौर में है।

आईफोन का प्रोडक्शन प्लांट तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास मौजूद है, जबकि एक और प्लांट का कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है। सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि इस डील के बाद पेगाट्रॉन टाटा ग्रुप को मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में मदद कर सकती है। डील पूरी होने के बाद टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड पेगाट्रॉन के ऑपरेशंस को चलाएगी। इससे पहले भी दोनों इकाइयों के बीच बातचीत की खबरें आई थीं।

इस बारे में पूछे जाने पर टाटा ग्रुप के प्रतिनिधि ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, जबकि पेगाट्रॉन ने भी कोई टिप्पणी नहीं की। यह बातचीत ऐसे वक्त में हो रही है, जब एपल भारत में अपना उत्पादन बढ़ाने के लिए हरमुमकिन कोशिश में जुटी है। स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने कई तरह के फाइनेंशियल इंसेंटिव का भी ऐलान किया है। भूराजनीतिक जोखिम से निपटने के लिए कंपनी अपने सप्लाई चेन को चीन से इतर भी डायवर्सिफाई करना चाहती है।

इससे पहले टाटा ग्रुप ने ताइवान के विस्ट्रॉन कॉर्प की कर्नाटक में मौजूद आईफोन फैक्ट्री का अधिग्रहण किया था। एपल के साथ अपनी पार्टनरशिप को मजबूत करने के लिए कंपनी नया आईफोन प्रोडक्शन प्लांट बनाने पर भी विचार कर रही है।

Source link

Most Popular

To Top