उद्योग/व्यापार

Investment Opportunities V ने PNB Housing Finance में बेची पूरी हिस्सेदारी, कितने हजार करोड़ में किया एग्जिट

सिंगापुर स्थित इनवेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज वी पीटीई (Investment Opportunities V Pte) ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) में अपनी पूरी 9.88 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने 2106 करोड़ रुपये के सौदे में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस से एग्जिट किया है। बीएसई पर इस ब्लॉक डील के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इनवेस्टमेंट ऑपर्च्यूनिटीज वी पीटीई ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 2.56 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री की। यह पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में 9.88 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

बेचे गए शेयरों का सेटलमेंट 821 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर किया गया। इस तरह लेनदेन का मूल्य 2105.86 करोड़ रुपये बैठता है। इन शेयरों को Asia Opportunities V (Mauritius) Ltd ने समान मूल्य पर खरीदा है। 25 जनवरी को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बीएसई पर 4.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 819 रुपये पर बंद हुआ।

Source link

Most Popular

To Top