उद्योग/व्यापार

Interim Budget 2024 LIVE Updates: अंतरिम बजट होगा लोकलुभावन, सैलरीड क्लास, किसानों पर बढ़ सकता है फोकस

Interim Budget 2024 LIVE Updates: अंतरिम बजट होगा लोकलुभावन, सैलरीड क्लास, किसानों पर बढ़ सकता है फोकस

JANUARY 31, 2024 9:42 PM IST

Interim Budget 2024 Live: ‘C2+50 प्रतिशत’ फॉर्मूले पर फसल MSP की घोषणा हो’

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश होने से एक दिन पहले बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने केंद्र सरकार को ‘‘C2+50 प्रतिशत’’ फॉर्मूले के आधार पर फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देने का अपना वादा पूरा करने को कहा। इस फॉर्मूले में प्रोडक्शन की व्यापक लागत को ध्यान में रखा जाता है।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, किसान संगठनों के प्रमुख निकाय संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने एक बयान में पीएम किसान सम्मान निधि को ‘धोखा’ बताते हुए कहा कि इसका मतलब किसानों को MSP के उनके उचित अधिकार से ‘इनकार’ करना है।

बयान के मुताबिक, योजना के तहत 6,000 रुपये दिए जाने के बावजूद एमएसपी गणना फॉर्मूला नहीं बदले जाने से किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा करने में विफल रहती है, तो किसान आगामी लोकसभा चुनाव में ‘BJP को वोट नहीं देने’ की घोषणा करेंगे।

SKM ने कहा कि साल 2023-24 के लिए धान का मौजूदा MSP 2,183 रुपये प्रति क्विंटल है, जो A2+FL फॉर्मूले पर आधारित है। इस फॉर्मूले में किसान द्वारा वहन की गई लागत और परिवार के श्रम का मूल्य शामिल है।

Source link

Most Popular

To Top