उद्योग/व्यापार

Interglobe Aviation stock : MSCI ग्लोबल इंडेक्स वेटेज में बढ़ोतरी के बाद इंडिगो में 5.5 करोड़ डॉलर का निवेश आने की उम्मीद

Interglobe Aviation stock : MSCI ग्लोबल इंडेक्स वेटेज में बढ़ोतरी के बाद इंडिगो में 5.5 करोड़ डॉलर का निवेश आने की उम्मीद

Interglobe Aviation share price : विश्लेषकों का कहना है कि इंडिगो एयरलाइन का संचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड में MSCI इंडेक्स में वेटेज बढ़ोतरी के बाद 5.5 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त निवेश मिल सकता है और इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। नुवामा अल्टरनेटिव रिसर्च के विश्लेषकों का कहना कि MSCI में इंडिगो का वेटेज बढ़ने से शुक्रवार को इसमें 12 लाख मिलियन शेयरों (0.8-दिन के वॉल्यूम के बराबर) का अतिरिक्त कारोबार हो सकता है जिसकी वैल्यू 5.5 करोड़ डॉलर होगी।

शुक्रवार को शुरुआती तेजी के बाद लाल निशान में बंद हुआ शेयर

पिछले चार दिनों से इंडिगो के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। रिकॉर्ड स्तरों पर मुनाफावसूली हावी होने के पहले शुक्रवार के शुरुआती कारोबारी सत्र में इंडिगो के शेयर बीएसई पर ₹3,839.45 प्रति शेयर के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। लेकिन बाद में ब्रॉडर मार्केट में गिरावट के बीच बीएसई पर इंडिगो के शेयरों में गिरावट आई। कारोबार के अंत में ये शेयर बीएसई पर 114.85 अंक यानी 3.03 फीसदी की गिरावट के साथ ₹ 3681.70 के स्तर पर बंद हुआ।

गंगवाल द्वारा ब्लॉक डील में की गई बिक्री के चलते  फ्लोट में हुई बढ़त

नुवामा ने कहा कि कुछ हफ्ते पहले राकेश गंगवाल द्वारा ब्लॉक डील में की गई बिक्री के चलते स्टॉक के फ्लोट में काफी बढ़त हुई है जिसके चलते स्टॉक को वेटेज में ये बढ़त हुई है।

बताते चले की राकेश गंगवाल ने पिछले महीने लगभग ₹7,000 करोड़ के ब्लॉक डील में इंडिगो की 6.7 फीसदी इक्विटी या 2.6 करोड़ शेयर बेचे हैं। गंगवाल और उनके परिवार के ट्रस्ट की इंटरग्लोब एविएशन में लगभग 25 फीसदी हिस्सेदारी थी। फरवरी 2022 में पद छोड़ने के बाद, इंडिगो के को-फाउंडर ने अपने परिवार की हिस्सेदारी कम करने की योजना का ऐलान किया था।

Technical View: मंदड़ियों ने बनाया दबाव, निफ्टी 22500 के करीब, 22370 पर दिख रहा सपोर्ट

पिछले एक महीने 22 फीसदी भागा शेयर

इंडिगो के शेयर बुधवार को बीएसई पर 5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए जिससे यह कंपनी मार्केट कैप के मामले में ग्लोबल लेवल पर तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई। पिछले एक महीने स्टॉक में लगभग 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इसका मार्केट कैप ₹146000 करोड़ (17.5 अरब डॉलर ) से ज्यादा हो गया है।

इंडिगो का मुनाफा 111 फीसदी बढ़ा

हवाई यात्रा की निरंतर बढ़ती मांग और अक्टूबर में लागू किए गए ईंधन अधिभार के कारण दिसंबर तिमाही में इंडिगो का मुनाफा 111 फीसदी बढ़कर ₹2,998.12 करोड़ हो गया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹1,422.6 करोड़ था।

Source link

Most Popular

To Top