Instagram Love Triangle : दिल्ली के भागीरथी विहार में बुधवार रात 18 साल के आरोपी ने 20 साल एक शख्स की कथित तौर पर कम से कम 50 बार चाकू मारकर हत्या कर दी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार यह मामला लव ट्रायंगल का है और पीड़ित की पहचान माहिर उर्फ इमरान के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक एक लड़की से बातचीत को लेकर हुए विवाद में अरमान खान सहित अन्य आरोपियों ने माहिर की हत्या कर दी।
क्या है मामला
माहिर दिल्ली के पहाड़गंज में एक फ्लेक्स प्रिंटिंग की दुकान पर काम करता था। उसकी इंस्टाग्राम पर 21 वर्षीय लड़की से दोस्ती हुई। दोनों के बीच की यह दोस्ती अरमान के लिए तब मुसीबत बन गई जो कथित तौर पर लड़की के साथ रिलेशनशिप में था। अरमान का गुस्सा तब बढ़ा जब उसने दोनों को वीडियो कॉल पर पाया। कॉल से नाराज होकर आरोपी माहिर से भिड़ गया और उस पर उनके रिश्ते में दखल देने का आरोप लगाया।
उसने अरमान को युवती से बात नहीं करने के लिए चेतावनी दी। इस दौरान किसी तरीके से लड़की का आईफोन अरमान ने ले लिया। फिर इसके बारे में जब माहिर को मालूम हुआ तो वह नाराज हो गया और वह अरमान पर मोबाइल वापस देने का दबाव बनाने लगा।
बुधवार देर शाम अरमान ने मोबाइल वापस देने की बात बोलकर माहिर को भागीरथी विहार गली नंबर 11 बुलाया। वहां माहिर और अरमान के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में अरमान ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर माहिर पर चाकू से हमला कर दिया और लहूलुहान हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
पुलिस को माहिर का बेजान शरीर सड़क पर पड़ा हुआ मिला, जिसके पेट पर चाकू के कई घाव थे। अधिकारियों के मुताबिक घटनास्थल पर खून से सना एक चाकू भी मिला है। हत्या के संबंध में दिल्ली पुलिस के एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) ने तीनों आरोपियों का पता लगाया और उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस का दावा है कि समीर कबाड़ व्यापारी है, अरमान एक जनरल स्टोर का मालिक है और फैसल एलसीडी टीवी ठीक करता है। हत्या भागीरथी विहार इलाके में हुई, जहां से तीनों आरोपी हैं। खान अब न्यायिक हिरासत में है और उसे माहिर की हत्या का मुख्य आरोपी माना जा रहा है। पुलिस का मानना है कि उसने माहिर पर कम से कम 50 बार चाकू से वार किया।