उद्योग/व्यापार

Inox India IPO : निवेशकों ने जमकर लगाया दांव, पहले दिन ही 2.79 गुना सब्सक्राइब

Inox India IPO : निवेशकों ने जमकर लगाया दांव, पहले दिन ही 2.79 गुना सब्सक्राइब

Inox India IPO : क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक बनाने वाली कंपनी Inox India के आईपीओ में निवेशकों ने जमकर दांव लगाया है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। इसे पहले दिन कुल 2.79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इश्यू को 4.32 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 1.54 करोड़ शेयर हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 1,459.32 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 18 दिसंबर तक निवेश का मौका होगा।

अलग-अलग कैटेगरी का अपडेट

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स – 4 फीसदी

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स – 4.57 गुना

रिटेल निवेशक – 3.61 गुना

टोटल – 2.79 गुना

(BSE, 14 Dec 2023 | 05:00:00 PM)

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

Inox India ने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 627-660 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इनवेस्टर्स मिनिमम 22 इक्विटी शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। कंपनी के पब्लिक इश्यू के तहत नए शेयर जारी नहीं होंगे। केवल मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 2.21 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।

OFS में शेयर बिक्री करने वाले शेयरधारकों में प्रमोटर सिद्धार्थ जैन, पवन कुमार जैन, नयनतारा जैन, इशिता जैन, मंजू जैन, लता रूंगटा, भारती शाह, कुमुद गंगवाल, सुमन अजमेरा और रजनी मोहट्टा के नाम शामिल हैं। ICICI सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल, इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। वहीं Kfin Technologies Limited, रजिस्ट्रार है।

Inox India ने पब्लिक इश्यू का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 प्रतिशत हिस्सा हाई नेटवर्थ वाले इंडीविजुअल्स और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा है। Inox India के शेयरों को 21 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट किया जा सकता है।

कंपनी का फाइनेंशियल

Inox India का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 में 17 प्रतिशत बढ़कर 152.7 करोड़ रुपये रहा था। वहीं रेवेन्यू 23.4 प्रतिशत बढ़कर 966 करोड़ रुपये रहा। कंपनी, कई इंडस्ट्रीज को सर्विस प्रदान करती है। इसके स्टैंडर्ड क्रायोजेनिक टैंक और इक्विपमेंट, बेवरेज केग, बीस्पोक टेक्नोलॉजी, इक्विपमेंट और सॉल्यूशन के साथ-साथ बड़ी टर्नकी प्रोजेक्ट्स का इस्तेमाल इंडस्ट्रियल गैसों, लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG), ग्रीन हाइड्रोजन, एनर्जी, स्टील और मेटिकल और हेल्थकेयर सहित कई इंडस्ट्रीज में किया जाता है।

Source link

Most Popular

To Top