Infosys ADR : इंफोसिस के तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) पर Infosys ADR (अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट) के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखी गई। यह शेयर 6.78 फीसदी तक टूट गया था, हालांकि इस समय यह 0.89 फीसदी लुढ़ककर 16.80 डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, इंफोसिस ने FY25 के आउटलुक में अपने रेवेन्यू गाइडेंस को एनालिस्ट के अनुमान से 1-3 फीसदी तक कम कर दिया है। इसकी वजह डिजिटल प्रोजेक्ट्स में कमजोरी जारी रहना है। बता दें कि डिमांड में अनिश्चितता के बीच इंफोसिस ने पिछली पांच तिमाहियों में अपने एनुअल रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस में 5 बार बदलाव किया है।
कैसे रहे Infosys के तिमाही नतीजे
बेंगलुरु स्थित कंपनी ने आज वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों में अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया। कंपनी ने 7,969 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कंपनी ने 31 मार्च को समाप्त तीन महीनों में 37923 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है। एनालिस्ट्स ने औसतन 13 ब्रोकरेज अनुमानों के आधार पर 38,413 करोड़ रुपये के रेवेन्यू और 6,128 करोड़ रुपये के प्रॉफिट का अनुमान लगाया था।
इंफोसिस ने कहा कि उसने वित्तीय वर्ष 2024 में अब तक का सबसे बड़ा डील वैल्यू डिलीवर किया है। सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा, “जेनरेटिव AI में हमारी क्षमताओं का विस्तार जारी है। हम सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, प्रोसेस ऑप्टिमाइजेशन और कस्टमर सपोर्ट में प्रभाव के साथ बड़े लैंग्वेज मॉडल का लाभ उठाते हुए क्लाइंट प्रोग्राम पर काम कर रहे हैं।”
Infosys ने किया डिविडेंड का ऐलान
इंफोसिस ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 20 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की। इसने प्रति शेयर 8 रुपये के स्पेशल डिविडेंड की भी घोषणा की है। इसके साथ ही इंफोसिस ने FY24 में कुल 63.5 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। तिमाही नतीजों की घोषणा से पहले बीएसई पर इंफोसिस का स्टॉक 0.34 फीसदी बढ़कर 1,419.25 रुपये पर बंद हुआ।