आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयर इस साल करीब 3 फीसदी कमजोर हुए हैं। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म BofA Securities को इस पर भरोसा है और इसकी रेटिंग को न्यूट्र्ल से अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। आज की बात करें तो BSE पर इसके शेयर फिलहाल 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 1504.90 रुपये के भाव (Infosys Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 2.22 फीसदी उछलकर 1509.80 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था। इसका फुल मार्केट कैप 6,24,850.83 करोड़ रुपये है।
Infosys में निवेश के लिए अब क्या है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म ने इंफोसिस की रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है। इसके अलावा टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 1735 रुपये से बढ़ाकर 1785 रुपये पर कर दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक टीसीएस के मुकाबले यह शेयर 20 फीसदी डिस्काउंट पर है तो इसमें तेजी का काफी गुंजाइश है जिसके चलते इसकी रेटिंग को अपग्रेड किया गया है। अपनी हालिया रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने अनुमान लगाया कि इस साल के मध्य से स्थिति सुधर सकती है और अगले साल एक साथ ढेर सारी मांग आ सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक बैंक इंफोसिस का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2026 में 9 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकता है। इसे बेसेल-3 पर बैंकों के खर्च और एसएपी अपग्रेड से सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा ब्रोकरेज का मानना है कि आईटी पर बढ़ते खर्च से भी इसे सपोर्ट मिलेगा जिसमें अमेरिकी चुनाव के बाद तेजी आ सकती है। हालांकि BofA का मानना है कि इंफोसिस के लिए मार्च 2024 तिमाही सुस्त रह सकती है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
इंफोसिस के शेयर पिछले साल 25 अप्रैल 2023 को 1,215.45 रुपये पर थे। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद 10 महीने में यह 42 फीसदी से अधिक उछलकर 6 फरवरी 2024 को 1731 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस लेवल से फिलहाल यह 13 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।