उद्योग/व्यापार

IndiGo के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, स्पेशल बोनस का हुआ ऐलान

बजट एयरलाइन इंडिगो ने अपने कर्मचारियों के लिए विशेष बोनस की घोषणा की है। यह फैसला एयरलाइन के मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजों की घोषणा से पहले आया है। कुछ दिन पहले ही इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 A350 विमानों के लिए ऑर्डर दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया है कि कर्मचारियों को भेजे गए एक संदेश में इंडिगो ने कहा कि वह कर्मचारियों को डेढ़ महीने के मूल वेतन के बराबर एकमुश्त स्पेशल बोनस देगी। बोनस की राशि कर्मचारियों की मई की सैलरी के साथ एक्स-ग्रेशिया के रूप में दी जाएगी।

भारत के एविएशन सेक्टर में इंडिगो (Indigo) की बाजार हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से ज्यादा है। कंपनी अपने वास्तविक परिचालन और वित्तीय परिणामों के आधार पर सालाना बोनस देती है। इंडिगो पिछली लगातार 5 तिमाहियों से मुनाफा कमा रही है। अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में इसका शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 2,998.1 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2023 के अंत में एयरलाइन के 33,045 कर्मचारी थे। वित्त वर्ष 2022-23 में इंडिगो की सैलरी, वेजेस और बोनस का अमाउंट ​4,190.294 करोड़ रुपये था।

₹1.58 लाख करोड़ है मार्केट कैप

Indigo के नाम से इं​टरग्लोब एविएशन लिमिटेड, विमानन सेक्टर में ऑपरेशनल है। कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है। इसका मार्केट कैप वर्तमान में 1.58 लाख करोड़ रुपये है। 2 मई को बीएसई पर इंडिगो का शेयर बढ़त के साथ 4109.70 रुपये पर क्लोज हुआ था। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 57.29 प्रतिशत थी। वहीं पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 42.71 प्रतिशत शेयर थे। पिछले 6 महीनों मं इंडिगो का शेयर 65 प्रतिशत चढ़ा है। सालभर में यह 98 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है।

Source link

Most Popular

To Top