उद्योग/व्यापार

Indian Railways: अयोध्या धाम जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, कुछ ट्रेनें कैंसिल, जानिए क्यों

Indian Railways: अयोध्या धाम जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, कुछ ट्रेनें कैंसिल, जानिए क्यों

Indian Railways: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे कार्यक्रमों के बीच रेलवे ने तीर्थयात्रियों को झटका दे दिया है। अयोध्या धाम जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। 9 से ज्यादा ट्रेनों को 23 जनवरी तक बदले हुए रूट से चलाया जाएगा। नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों को लेकर ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। पहले रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों के चलाए जाने के दावे किए गए थे। लेकिन अब इस काम की वजह से लगातार ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। इससे भगवान राम के दर 22 जनवरी तक पहुंचने की आस लगाए लोगों को झटका लगा है।

अयोध्या धाम जाने वाले रेल रूट का दोहरीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य कई काम किए जा रहे हैं। इससे दिल्ली-अयोध्या के बीच चलने वाली अयोध्या एक्सप्रेस 19 जनवरी से 22 जनवरी तक बदले हुए रूट से सुल्तानपुर पहुंचेगी। इसके आगे अयोध्या नहीं जाएगी।

23 जनवरी तक कैंसिल हैं ट्रेनें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले रेलवे ने अयोध्या जाने वाली नौ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया था। इन ट्रेनों को बदले हुए रूट से 20 और 21 जनवरी तक चलाने की व्यवस्था की गई थी। अब नए आदेश में बदले हुए रूट से 23 जनवरी तक ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें अप और डाउन दून एक्सप्रेस, अप और डाउन सियालदाह एक्सप्रेस, अप और डाउन किसान एक्सप्रेस, अप भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस, अप जलियां वाला बाग एक्सप्रेस, डाउन गरीब नवाज एक्सप्रेस और डाउन शहीद एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। 13308/13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस और 13010/13009 दून एक्सप्रेस का अप-डाउन, 13151 कोलकाता- जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेनों को 22 और 23 जनवरी को वाराणसी-मां बेलहा देवी प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा।

14206 दिल्ली-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस का संचालन 19 से 21 जनवरी तक लखनऊ-सुल्तानपुर रूट से किया जाएगा। ऐसे में अयोध्या जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी।

Source link

Most Popular

To Top