उद्योग/व्यापार

Indiabulls Real Estate Q4 Results: कंपनी का घाटा बढ़ा, इनकम में आई गिरावट, शेयर में एक साल से तेजी

देश की प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड (आईबीआरईएल) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपनी चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही सामने आया है कि कंपनी के घाटे में इजाफा हुआ है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट लॉस बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 1,038.65 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का नेट लॉस 608.38 करोड़ रुपये रहा था।

आईबीआरईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष में उसकी कुल इनकम भी घटकर 468.75 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 648.47 करोड़ रुपये थी। कंपनी का नेट लॉस मार्च तिमाही में कम होकर 302 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में 375.99 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल इनकम मार्च तिमाही में घटकर 39.54 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 132.91 करोड़ रुपये थी।

शेयर में तेजी

हालांकि पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में काफी इजाफा देखने को मिला है। शेयर फिलहाल अपने 52 वीक हाई के करीब ही कारोबार कर रहा है। एनएसई पर शेयर ने 26 अप्रैल को 1.70 रुपये (1.24%) की गिरावट दर्ज की। इसके साथ ही शेयर ने 135.90 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी। वहीं इसका एनएसई पर 52 वीक हाई 145.70 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 52.60 रुपये रहा है।

एक साल में दिया इतना रिटर्न

पिछले एक महीने में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 17% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है। वहीं पिछले 6 महीने में शेयर में काफी तेजी आई है और स्टॉक ने अपने निवेशकों को 82% से ज्यादा का रिटर्न उपलब्ध करवाया है। वहीं इस साल जनवरी के बाद से शेयर में करीब 55% का उछाल देखने को मिला है। साथ ही पिछले एक साल में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 86% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top