उद्योग/व्यापार

India Shelter Finance IPO Listing: तगड़े लिस्टिंग के बाद टूटे शेयर, अब निवेशक हैं इतने मुनाफे में

India Shelter Finance IPO Listing: हाउसिंग फाइनेंस कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस (India Shelter Finance ) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 38 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 493 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज BSE पर इसकी 612.70 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 24 फीसदी का लिस्टिंग गेन (India Shelter Finance Listing Gain) मिला। हालांकि इसके बाद शेयर फिसल गए। टूटकर यह 571.00 रुपये (India Shelter Finance Share Price) पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब करीब 16 फीसदी मुनाफे में हैं।

India Shelter Finance IPO को रिस्पांस कैसा मिला था?

इंडिया शेल्टर फाइनेंस का 1200 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13-15 दिसंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह आईपीओ 38.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 94.29 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 29.97 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 10.46 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 81,13,590 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री हुई है। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल लेंडिंग से जुड़ी कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

1998 में बनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस (पूर्व नाम सत्यप्रकाश हाउसिंग फाइनेंस) एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। यह घर बनाने, उसके विस्तार, पुननिर्माण और नए घर या प्लॉट खरीदने के लिए लोन देती है। इसके अलावा यह प्रॉपर्टी गिरवी रखकर लोन भी मुहैया कराती है। यह 20 साल की अवधि के लिए 5 से 50 लाख रुपये तक का लोन बांटती है और 30 नवंबर 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसने 5500 करोड़ रुपये का लोन बांटा है। इसके ब्रांचेज तेजी से बढ़ रहे हैं और सितंबर तक के आंकड़ों के हिसाब से इसके 203 ब्रांच हैं जो मार्च 2021 में 115 था। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 से वित्त वर्ष 2023 के बीच इसका नेट प्रॉफिट सालाना 33 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 155.34 करोड़ रुपये और इस दौरान रेवन्यू भी 37 फीसदी की CAGR से उछलकर 606.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Source link

Most Popular

To Top