इंडिजेन के स्टॉक की बेहतर लिस्टिंग होने की उम्मीद है। कंपनी का स्टॉक 13 मई को एक्सचेंजों में लिस्ट होगा। एक्सपर्ट्स को कंपनी का शेयर IPO प्राइस के मुकाबले 40-45 पर्सेंट प्रीमियम यानी 700-760 रुपये पर लिस्ट होने की संभावना है। लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 61 पर्सेंट प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। ग्रे मार्केट ऐसा गैर-आधारिक चैनल होता है, जहां IPO के अलॉटमेंट से पहले शेयरों की ट्रेडिंग शुरू हो जाती है और लिस्टिंग के दिन तक इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग जारी रहती है।
ज्यादातर निवेशक लिस्टिंग प्राइस का आइडिया हासिल करने के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर नजर रखते हैं। मेहता इक्विटीज में रिसर्च एनालिस्ट और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे ने बताया, ‘इश्यू के आखिरी दिन सब्सक्रिप्शन की जबरदस्त मांग को देखते हुए कहा जा सकता है कि कंपनी की 40-50 पर्सेंट या इसेस ज्यादा प्रीमियम पर भी लिस्टिंग हो सकती है।’
इस IPO को 69.91 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है और निवेशकों ने 6 मई से 8 मई के दौरान 2.88 करोड़ शेयरों के ऑफर के बदले 201.81 करोड़ शेयर खरीदे। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स) इश्यू को सब्सक्राइब करने में सबसे आगे रहे और उन्होंने अपने लिए रिजर्व हिस्से के 55.07 गुना शेयरों की खरीदारी की। इसके बाद क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का नंबर रहा, जिन्होंने इश्यू को 197.55 गुना सब्सक्राइब किया। रिटेल इनवेस्टर के हिस्से को 7.95 गुना बुकिंग मिली।
एक और मार्केट एक्सपर्ट का कहना था, ‘ लिस्टिंग प्राइस 740-760 रुपये प्रति शेयर के रेंज में रहने की संभावना है।’ कुल 1,841.76 करोड़ के इस पब्लिक इश्यू में 760 करोड़ नए शेयर जारी किए जा रहे हैं, जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत 1,081.76 करोड़ रुपये के 2.39 करोड़ शेयरों की बिक्री होनी है। इसका प्राइस बैंड 430-452 रुपये प्रति शेयर था।
