साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सिर्फ 55 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद सिराज का यह सबसे बेस्ट प्रदर्शन है। सिराज के अलावा बिहार के एक और गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया। यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि मुकेश कुमार हैं। मुकेश कुमार ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आइए उसके बारे में आपको बताते हैं।
बिहार के लाल का कमाल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान मुकेश कुमार ने 2.2 ओवर ही गेंदबाजी की लेकिन उन्होंने इस दौरान ही एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। मुकेश कुमार ने 2.2 ओवर में बिना रन दिए दो विकेट हासिल किए। इससे पहले सिर्फ दो ही गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कर सके हैं। जिन्होंने बिना एक भी रन दिए विकेट हासिल किया हो। मुकेश कुमार ऐसा करना वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं। मुकेश कुमार से पहले साल 1959 में रिची बेनॉड ने बिना रन दिए 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं साल 2021 में जो रूट ने भी बिना रन दिए दो विकेट हासिल किए थे।
मोहम्मद सिराज ने निभाई अहम भूमिका
साउथ अफ्रीका को 55 रन पर ऑलआउट करने में मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई। भारत की ओर से सिराज ने 9 ओवर में 15 रन खर्च किए और 6 विकेट हासिल किए। वहीं, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब टीम इंडिया के पास एक बड़ी लीड हासिल करने का मौका है। हालांकि टीम इंडिया ने पहले दिन दूसरे सेशल में ही लीड हासिल कर लिया है। इस मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें
IND vs SA: सिराज ने तोड़ी साउथ अफ्रीका की कमर, बनाए ये सारे रिकॉर्ड