खेल

IND vs SA 3rd ODI Boland Park paarl Record And Stats india vs south africa | IND vs SA: टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए बदलना होगा इतिहास, पार्ल में राहुल की राह नहीं होगी आसान

IND VS SA- India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारत बनाम साउथ अफ्रीका

IND vs SA 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का डिसाइडर मैच पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रही हैं। लेकिन टीम इंडिया के लिए सीरीज का आखिरी मैच जीतना आसान नहीं होगा। बोलैंड पार्क में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। 

बोलैंड पार्क में टीम इंडिया के आंकड़े 

टीम इंडिया ने पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में अभी तक 5 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से टीम इंडिया ने सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं और 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, एक मैच टाई रहा है। खास बात ये है कि टीम इंडिया ने इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 वनडे मैच ही खेले हैं और उसे दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ये दोनों वनडे मैच 2022 दौरे पर केएल राहुल की कप्तानी में ही खेले गए थे। 

बोलैंड पार्क स्टेडियम का रिकॉर्ड

पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में अभी तक 15 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं, 6 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के नाम रहे हैं। यहां का औसत स्कोर 250 रन है। वहीं, सबसे बड़ा स्कोर साउथ अफ्रीका ने बनाया है। साउथ अफ्रीका ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 353 रन बनाए थे। 

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड: 

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आकाश दीप, युजवेंद्र चहल, रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर। 

साउथ अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), ओटनील बार्टमैन, मिहलाली म्पोंगवाना। 

ये भी पढ़ें

दाऊद इब्राहिम ने जब टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में ली एंट्री, भारतीय कप्तान ने कर दिया था कुछ ऐसा

पाकिस्तान की टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, सीरीज से भी बाहर

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top