खेल

IND vs SA 2nd Test Match only 4 indian players to score century in capetown | IND vs SA: केपटाउन में टीम इंडिया का असली इम्तिहान, अभी तक सिर्फ 4 भारतीय बल्लेबाज ही कर सके ऐसा

IND vs SA 2nd Test Match only 4 indian players to score century in capetown | IND vs SA: केपटाउन में टीम इंडिया का असली इम्तिहान, अभी तक सिर्फ 4 भारतीय बल्लेबाज ही कर सके ऐसा

ind vs sa- India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारत बनाम साउथ अफ्रीका

IND vs SA 2nd Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है। लेकिन केपटाउन में टीम इंडिया का असली इम्तिहान भी होगा। यहां पर रन बनाना काफी मुश्किल माना जाता है। 

केपटाउन में भारतीय बल्लेबाजी का असली इम्तिहान

केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर टीम इंडिया ने अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन इन टेस्ट मैचों में सिर्फ 4 भारतीय खिलाड़ी की शतक लगाने का कारनामा कर सके हैं। केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर भारत की तरफ से टेस्ट में सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, वसीम जाफर और ऋषभ पंत ने ही शतक जड़े हैं। इनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस जादुई आंकड़े को नहीं छू सका है। 

सचिन तेंदुलकर ने दो बार जड़ा शतक 

केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के नाम दो शतक दर्ज हैं। 2 जनवरी 1997 को तेंदुलकर ने केपटाउन में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था। उन्होंने 254 गेंदों में 26 चौकों की मदद से 169 रन बनाए थे। उनका दूसरा टेस्ट शतक 2 जनवरी 2011 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान आया था। उस दिन सचिन ने 314 गेंदें खेलीं और 146 रन बनाए थे। उनकी पारी में 17 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

केपटाउन में टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड 

केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। 1993 से लकर अब तक भारत ने केपटाउन में अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से भारतीय टीम को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। 

ये भी पढ़ें

2024 की सबसे बड़ी भविष्यवाणी, ये टीम जीत सकती है टी20 विश्व कप का खिताब

साल 2024 में विराट कोहली के निशाने पर होंगे ये 3 बड़े रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट में रच सकते हैं इतिहास

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top