रितुराज गायकवाड़ हुए बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से भारतीय ओपनर रुतुराज गायकवाड़ बाहर हो गए हैं। उनकी कलाई में दर्द है और इसी वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। 25 साल के इस बल्लेबाज अपनी चोट और बाद के रिहैब के लिए बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी पहुंचे हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
गायकवाड़ आखिरी बार हैदराबाद के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेलने के लिए उतरे थे। उन्होंने उस मैच में 8 और 0 रन बनाए और बाद में बीसीसीआई को अपनी कलाई की स्थिति के बारे में बताया। यह दूसरी बार है जब गायकवाड़ को अपनी कलाई में परेशानी हुई है। वह पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ इसी तरह की चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। पिछले साल कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे में भी नहीं खेल पाए थे।
टीम में अभी भी तीन ओपनर
रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद भी भारतीय टीम में तीन ओपनर हैं। विकेटकीपर ईशान किशन और शुभमन गिल के अलावा पृथ्वी साव भी हैं। मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी की इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी हुई है। उन्होंने जुलाई 2021 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था। इसी वजह से शायद ही बीसीसीआई रितुराज को रिप्लेसमेंट की घोषणा करे।

