खेल

IND vs ENG Jasprit Bumrah dismissed Joe Root 12th Times in International cricket | IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह का मनपसंद शिकार बना इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, इंटरनेशनल क्रिकेट में 12वीं बार किया आउट

Jasprit Bumrah- India TV Hindi

Image Source : GETTY
बुमराह का मनपसंद शिकार बना इंग्लैंड का ये खिलाड़ी

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 396 रन पर खत्म हुई। वहीं, इंग्लैंड के लंच तक 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। इस पारी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। 

बुमराह का मनपसंद शिकार बना ये खिलाड़ी

खेल के दूसरे दिन लंच तक जसप्रीत बुमराह ने 8 ओवर फेंक और 27 रन खर्च करके 2 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने जो रूट और ऑली पोप को अपना शिकार बनाया। टेस्ट क्रिकेट में ये 8वां मौका था जब जो रूट का विकेट जसप्रीत बुमराह के नाम रहा। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने 12वीं बार जो रूट को अपना शिकार बनाया। 

टेस्ट में जो रूट बनाम जसप्रीत बुमराह

रन- 245

गेंद – 490
आउट – 8 बार 
औसत – 30.6

जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

14 बार- पैट कमिंस
13 बार- जोश हेजलवुड
12 बार- ट्रेंट बोल्ट
12 बार- जसप्रीत बुमराह
11 बार- मिशेल स्टार्क

ओली पोप को फिर बनाया अपना शिकार 

जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच के हीरो ओली पोप को भी अपना शिकार बनाया। ओली पोप ने पहले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था। लेकिन इस बार वह जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर गेंद के सामने अपना विकेट नहीं गंवा सके। ये टेस्ट मैच की 10 पारियों में 5वां मौका है जब जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप को आउट किया। 

टेस्ट में ओली पोप बनाम बुमराह

पारियां – 10 
रन – 66 रन
आउट – 5 बार 
औसत – 13.20

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने ब्रायन लारा के इस महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी, टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार हुआ ऐसा

यशस्वी जायसवाल ने अपने दोहरे शतक के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ी को पछाड़ा, इस मामले में टॉप पर पहुंचे

 

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top