IND vs AFG 2nd T20I Team India Playing 11: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज के दूसरे मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बदलाव किया है। प्लेइंग 11 में एक ऐसा स्टार खिलाड़ी की एंट्री हुई है जो भारत के लिए अपना पिछला टी20 मैच 2022 में खेला था।
टी20 में 14 महीनों के बाद एक-साथ खेल रहे ये खिलाड़ी
अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए विराट कोहली की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है। विराट कोहली 14 महीनों के बाद भारतीय टीम के लिए कोई टी20 मैच खेल रहे हैं। वहीं, नवंबर 2022 के बाद ये पहला मौका है जब रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए एक-साथ टी20 मैच खेल रहे हैं। रोहित ने भी सीरीज के पहले मैच के दौरान ही टी20I फॉर्मेट में वापसी की है।
टी20 फॉर्मेट के किंग हैं रोहित-विराट
ये दोनों ही खिलाड़ी इस समय काफी शानदार फॉर्म में हैं। वर्ल्ड कप 2023 में भी इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला जमकर चला था। वहीं, विराट कोहली तो टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने अभी तक 115 मैच में 4008 रन बनाए हैं,उनके नाम टी20I में एक शतक और 37 अर्धशतक हैं। वहीं, रोहित शर्मा भारत के लिए 149 टी20 मैच खेलते हुए 3853 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 शतक भी शामिल हैं।
दूसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें
IND vs AFG: रोहित शर्मा के नाम हुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, एक बार फिर चोटिल हुआ ये स्टार खिलाड़ी