उद्योग/व्यापार

Income Tax Refund: 10 जनवरी 2024 तक जारी हो गया है इनकम टैक्स रिफंड, ऐसे करें चेक मिला या नहीं?

Income Tax Refund: 10 जनवरी 2024 तक जारी हो गया है इनकम टैक्स रिफंड, ऐसे करें चेक मिला या नहीं?

Income Tax Refund: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स रिफंड का स्टेटस जारी कर दिया है। इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक 10 जनवरी 2024 तक टैक्सपेयर्स को कुल 2.48 लाख करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड जारी किया जा चुका है। इनकम टैक्स विभाग ने कहा है कि असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए एक अप्रैल 2023 से 10 जनवरी 2024 तक 2.48 लाख करोड़ रुपए टैक्स रिफंड (Tax Refund) दिया गया है।

आप भी जान सकते हैं घर बैठे अपना टैक्स रिफंड स्टेटस

अगर आपने अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर दिया है और अपने टैक्स रिटर्न के इंतजार कर रहे हैं तो आप ऐसा ऑनलाइन भी कर सकते हैं। दरअसल इनकम टैक्स पोर्टल पर एक नई तरह की सर्विस को शुरू किया गया है। इसके जरिए आप सीधे अपने रिफंड के स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक कर सकते हैं रिफंड का स्टेटस

इनकम टैक्स की नई वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद सबसे ऊपर ही आपको अपने इनकम टैक्स रिफंड की जानकारी मिल जाएगी। आपका टैक्स रिफंड क्लीयर हुआ या नहीं। एक और तरीका भी है जिसमें ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद आपको क्विक लिंक के सेक्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको तब तक नीचे की तरफ स्क्रॉल करना होगा जब तक कि आपको नो योर रिफंड स्टेटस दिखाई ना दे जाए। आपको इस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना पैन नंबर, असेसमेंट ईयर और मोबाइल नंबर को एंटर करना होगा। इसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा। ओटीपी को डालने के बाद आपका रिफंड स्टेटस दिख जाएगा।

इन लोगों को नहीं मिलेगा पिछला अटका इनकम टैक्स रिफंड

– जिन आईटीआर की जांच होनी है।

– असेसी के कारण आईटीआर किसी कारण से प्रोसेस नहीं हो पाई है।

– आईटीआर प्रोसेस जिसमें आईटीआई प्रोसेस होने के बाद ज्यादा रिफंड की डिमांड की गई है।

HCL Tech Q3 results: नेट प्रॉफिट 6.23% बढ़कर 4,351 करोड़ रुपये रहा, कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस घटाया

Source link

Most Popular

To Top