उद्योग/व्यापार

IIT खड़गपुर के 33% स्टूडेंट्स को पिछले साल नहीं मिला था प्लेसमेंट, RTI डेटा से मिली जानकारी

आईआईटी खड़गपुर के 33 पर्सेंट स्टूडेंट्स को पिछले साल प्लेसमेंट नहीं मिल पाया थी। सूचना के अधिकार (RTI) से जुडे़ डेटा में यह जानकारी मिली है। आईआईटी खड़गपुर के करियर डिवलेपमेंट सेंटर (CDC) ने RTI से संबंधित जवाब में बताया कि 2022-23 के प्लेसमेंट सीजन में 2,490 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए। हालांकि, सिर्फ 1,675 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट मिला, जबकि 574 को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs) मिला।

इसी तरह, 2021-22 के प्लेसमेंट सीजन में आईआईटी (IIT) खड़गपुर के कुल 1,615 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ था, जबकि कुल 2,256 स्टू़डेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इसके अलावा, 404 स्टूडेंट्स को प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिला था। 2022-23 में संस्थान के स्टूडेंट्स की औसत सैलरी 18 लाख सालाना थी, जबकि 2021-22 में यह आंकड़ा 16 लाख सालाना था।

इससे पहले मनीकंट्रोल ने खबर दी थी कि आईआईटी जम्मू और आईआईटी पलक्कड़ के 50% और 57% स्टूडेंट्स का अब तक प्लेसमेंट नहीं हुआ है। आरटीआई डेटा के मुताबिक, मौजूदा प्लेसमेंट में आईआईटी जम्मू के 251 स्टूडेंट्स में से सिर्फ 126 को जॉब ऑफर मिला। मनीकंट्रोल के डेटा के मुताबिक, 2023 के प्लेसमेंट सीजन में सिर्फ 33 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट नहीं हुआ था, जबकि मौजूदा सीजन में संस्थान के 125 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट नहीं हुआ है।

इसी तरह, आईआईटी पलक्कड़ में प्लसमेंट के लिए रजिस्टर्ड कुल 273 स्टूडेंट्स में से 118 स्टूडेंट्स को ही अब तक जॉब ऑफर मिल पाया है।

Source link

Most Popular

To Top