उद्योग/व्यापार

ICICI Pru Life Q4 Results: मार्च तिमाही में 26% घटा मुनाफा, डिविडेंड देगी कंपनी

ICICI Pru Life Q4 Results: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 26 फीसदी घटकर 174 करोड़ रुपये पर आ गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 235 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी के शेयरों में आज 23 अप्रैल को 2.29 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 593.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 85450 करोड़ रुपये हो गया है।

कैसे रहे ICICI Pru Life के नतीजे

इंश्योरेंस कंपनी ICICI प्रूडेंशियल लाइफ की नेट प्रीमियम इनकम Q4FY24 में 17 फीसदी बढ़कर 14788 करोड़ रुपये हो गई, जबकि Q4FY23 में यह 12,629 करोड़ रुपये थी। बीमा कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो Q4FY24 में 191.8% रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 208.9 फीसदी था।

कंपनी का एनुअल प्रीमियम इक्विवलेंट (APE) सालाना आधार पर 9.5 फीसदी बढ़कर 3,615 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 3,300 करोड़ रुपये था। APE एक मीट्रिक है जिसका इस्तेमाल नई बिजनेस सेल्स ग्रोथ को मापने के लिए किया जाता है।

वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) 26.5 फीसदी घटकर 776 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,055 करोड़ रुपये था। कंपनी का वीएनबी मार्जिन 32 फीसदी से घटकर 21.5 फीसदी रहा। वीएनबी जीवन बीमा कंपनी के नए बिजनेस के प्रॉफिट मार्जिन को दिखाता है। वीएनबी मार्जिन की गणना नए बिजनेस के मूल्य को APE से विभाजित करके की जाती है।

ICICI Pru Life ने किया डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 60 पैसे के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंत में बीमा कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2.51 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 2.91 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Source link

Most Popular

To Top