उद्योग/व्यापार

ICICI Lombard Share : तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, आ सकती है 14% की रैली

ICICI Lombard Share : तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, आ सकती है 14% की रैली

ICICI Lombard Share : आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इसमें तेजी की उम्मीद जताई है। कंपनी ने हाल ही में मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। आज 18 अप्रैल को ICICI लोम्बार्ड के शेयरों में 3.45 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 1706 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 84,052 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1747.40 रुपये और 52-वीक लो 1056 रुपये है।

ICICI Lombard Share : कितना है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने 18 अप्रैल 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में ICICI लोम्बार्ड के शेयरों को Buy रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके लिए 1950 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में 14 फीसदी की रैली की उम्मीद जताई गई है।

ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की हेल्दी प्रीमियम मार्केट शेयर के साथ-साथ प्रॉफिटेबल ग्रोथ हासिल करने के लिए डेटा एनालिटिक्स का उपयोग करके ग्रोथ और रिस्क सेलेक्शन को संतुलित करने पर फोकस सही रणनीति है। हमें उम्मीद है कि डिस्ट्रीब्यूशन चैनल में निवेश और डिजिटल क्षमताओं का लाभ उठाने के कारण हायर मिड-टीन में प्रीमियम ग्रोथ होगी।

उन्होंने आगे कहा, “कंबाइंड रेश्यो में धीरे-धीरे सुधार से प्रॉफिटेबिलिटी बढ़नी चाहिए। हम कंपनी की योजनाबद्ध तरीके से बढ़ने की योजना को लेकर आशावादी हैं।” हमें उम्मीद है कि कंपनी मीडियम टर्म में 18-20% का RoE देगी। मौजूदा कीमत पर स्टॉक अपने FY2025E/FY2026E EPS पर 33.2x/27.8x पर है।”

कैसा रहे ICICI Lombard के तिमाही नतीजे

जनवरी-मार्च तिमाही में ICICI लोम्बार्ड का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान कंपनी को 519 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 436 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी का नेट प्रीमियम एक साल पहले के 4,047 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,767 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी है। कंपनी के सॉल्वेंसी रेश्यो में भी सुधार हुआ, जो सालाना 2.51 फीसदी की तुलना में 2.62 फीसदी पर आ गया।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है। कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की। बता दें कि आज 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर बाजार बंद थे।

Source link

Most Popular

To Top