Hot Stocks Today: Nifty में बीते हफ्ते 2.38 फीसदी मजबूती आई। 2 फरवरी को खत्म हफ्ते में मार्केट में बुल्स का पलड़ा भारी दिखा। हालांकि, शुक्रवार (2 फरवरी) को दोपहार बाद हुई प्रॉफिट-बुकिंग से हायर लेवल पर कुछ अनिश्चितता दिख रही है। शुक्रवार के कैंडल को देखने पर हमें ऐसा फॉर्मेशन दिखा है, जो ऑल-टाइम हाई पर ‘शूटिंग स्टार’ पैटर्न जैसा है। अगर कैंडल के लो लेवल यानी 21,805 से नीचे ट्रेडिंग दिखती है तो यह तेजी की संभावनाओं को लेकर संदेह पैदा करेगा। हालांकि, कीमतें सीमित दायरे में दिख रही हैं। ट्रेडर्स को लॉन्ग से बचने की सलाह है। 22,000-22,100 को लॉन्ग पॉजिशंस से बाहर निकलने के लेवल के रूप में देखना चाहिए। निफ्टी के भरोसे के साथ 22,1000 के ऊपर बंद होने पर ही दोबारा प्राइमरी-अपट्रेंड की शुरुआत होगी।
Angel One के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) समीत चव्हाण का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है :
इस स्टॉक को बेचने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 494.85 रुपये है। इसमें 512 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 474 रुपये है। इस स्टॉक पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 4 फीसदी कमाई हो सकती है। इस फूड सर्विसेज कंपनी में दिसंबर के आखिर से गिरावट का ट्रेंड है। इस दौरान यह न सिर्फ अपने अहम प्राइस स्विंग्स से नीचे चला गया है बल्कि यह अपने 89-डे EMA और 200-डे SMA से भी नीचे चला गया है। RSI ओसिलेटर 15 के लेवल के नीचे चला गया है। यह स्टॉक में बड़ी कमजोरी का संकेत है। इस स्टॉक में आने वाले दिनों में और गिरावट आ सकती है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।