उद्योग/व्यापार

Home Loan: होम लोन लेने का है प्लान, बैंक से लोन लेने से पहले जान लें खास टर्म

Home Loan: क्या आप भी होम लोन के लिए बैंक से कॉन्टेक्ट करने की तैयारी कर रहे हैं? आपको होम लोन से जुड़ी शब्दावली के बारे में पता होना चाहिए। भारत में अपने सपनों का घर होना एक बड़ा मील का पत्थर है, लेकिन होम लोन लेना एक बड़ा काम होता है। आप परेशान न हो, यहां आपको होम लोन से जुड़ी सभी टर्म्स क बारे में बता रहे हैं। ईएमआई, डाउन पेमेंट और अच्छा सिबिल स्कोर आपके होम लोन को लेना आसान बना देता है। यहां जानते हैं होम लोन से जुड़ी स्पेशल टर्म्स कौनसी है।

होम लोन बेसिक टर्म

लोन अमाउंट : वह अमाउंट जिस पर आप अपनी प्रॉपर्टी के लिए लिए बैंक से लोन लेते हैं।

मार्जिन मनी: डाउन पेमेंट का वह हिस्सा जो प्रॉपर्टी खरीदने के लिए देते हैं।

इंटरेस्ट रेट: वह लागत जो आप पैसा उधार लेने के लिए चुकाते हैं, आमतौर पर होम लोन सालाना इंटरेस्टे रेट पर कैलुकलेट होता है।

लोन पीरियड: ब्याज सहित लोन का पैसा चुकाने का पीरियड। आप लोन लेते समय बैंक को बताते हैं कि आप कितने साल में लोन चुकाएंगे।

लोन टू वैल्यू रेशो: प्रॉपर्टी प्राइस और वैल्यू का रेश जिस पर आप अधिकतम लोन ले सकते हैं।

डाउन पेमेंट: प्रॉपर्टी खरदीने पर जो सबसे पहले एडवांस पेमेंट करते हैं।

EMI: होम लोन चुकाने के लए हर महीने मूलधन और ब्याज की किश्त चुकाते हैं जो ईएमआई कहलाती है।

लोन एग्रीमेंट: होम लोन के नियमों और शर्तों बताने वाला एक कानूनी डॉक्यूमेंट जिसमें ब्याज दर, टाइम, लोन देने वाले और लोन लेने वाले की जानकारी होती है।

क्रेडिट स्कोर: नंबर टर्म में एक रैंकिंग है जो आपकी साख और लोन चुकाने के इतिहास को बताता है। उदाहरण के लिए, भारत की एक प्रमुख क्रेडिट इंफरमेशन कंपनी CIBIL क्रेडिट स्कोर बताता है।

इनकम डॉक्यूमेंट : सैलरी स्लिप, टैक्स रिटर्न या इनकम सर्टिफिकेट में आपकी इनकम की जानकारी होती है।

प्रोसेसिंग फीस: आपके लोन लेने के लए आपको कुछ पैसा बैंक को अपना लोन प्रोसेस करने के लिए देना होता है।

प्री-पेमेंट चार्ज: समय से पहले होम लोन चुकाने के लिए कई बार बैंक प्री-पेमेंट चार्ज लेते हैं।

Lok Sabha Election 2024: दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति ने डाला वोट, कहा- ये हमारा कर्तव्य

Source link

Most Popular

To Top