हिमाचल प्रदेश में राज्यसभी की एक सीट पर भी मंगलवार को वोटिंग हुई, लेकिन इस वोटिंग ने राज्य में कांग्रेस सरकार की मुश्किलें बढ़ा दीं। खबर है कि एक राज्यसभा चुनाव के मतदान के दौरान कांग्रेस के 8 से 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम रमेश ने ये दावा किया कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार अपना बहुमत खो चुकी है और कांग्रेस के कई नेता हमारे संपर्क में हैं। इतना ही नहीं बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी हर्ष महाजन का भी यही कहना है कि कांग्रेस के कई विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है।
हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए मंगलवार सुबह 9 बजे मतदान शुरू हुआ था, जो अब खत्म हो चुका है। चिंतपूर्णी से कांग्रेस विधायक सुदर्शन बब्लू के आखिरी वोट डालने के साथ वोटिंग खत्म हो गई। मतदान तेज रहा और सभी 68 सदस्यों ने मतदान किया। हमीपुर से निर्दलीय विधायक आशीष ने सबसे पहले वोट डाला।
अभी सब को है नतीजों का इंतजार
मतदान खत्म होने के बाद से ही ये खबरें आने लगीं कि कांग्रेस के करीब 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। हालांकि, राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ये सब कुछ साफ हो पाएगा, जो कि शाम को आएंगे।
उधर बीजेपी भी फुल एक्टिव मोड में है और फिलहाल नतीजों का इंतजार कर रही है। News18 के मुताबिक, खबर है कि राज्य में विपक्ष में बैठी बीजेपी सुक्खू सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लेकर आ सकती है।
नतीजों की बात करें, तो अगर कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी हारते हैं, तो ये तय है कि सत्ताधारी पार्टी के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। ऐसे में अगर BJP उम्मीदवार की जीत होती है, तो पार्टी कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी।
कांग्रेस को भी लग गई भनक
दूसरी तरफ कांग्रेस खेमे से आ रहीं प्रतिक्रियों से भी ऐसा ही महसूस हो रहा है कि सरकार पर खतरा तो मंडरा रहा है। खुद मुख्यमंत्री और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष के बयानों में वो विश्वास नहीं दिख रहा है, जो दिखना चाहिए।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “हमारे 40 विधायक हैं, अगर कोई बिका नहीं होगा, तो निश्चित तौर पर हमें पूरे 40 वोट मिलेंगे। मेरा मानना है कि कांग्रेस की विचारधारा पर जो लोग चुन कर आए हैं, उन्होंने पार्टी के समर्थन में वोट डाला होगा।”
‘कोई बिका नहीं होगा, वोट डाला होगा’ मुख्यमंत्री के इस तरह के वाक्यों से ऐसा लग रहा है कि उन्हें भी मालूम है कि क्रॉस वोटिंग हुई होगी।
इसी तरह हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने कहा, “जब नतीजे आएंगे, तो हम देखेंगे और स्थिति का सामना करेंगे। हम नैया पार लगा लेंगे, हमारे पास बहुमत है। हमने संकेत दिया कि वे (भाजपा) धनबल का इस्तेमाल करेंगे।”