उद्योग/व्यापार

HDFC Bank और ICICI Bank ने मिलकर बनाई रेजिडेंशियल मॉर्गेज-बैक्ड सिक्योरिटीज फर्म RDCL

HDFC Bank और ICICI Bank ने मिलकर बनाई रेजिडेंशियल मॉर्गेज-बैक्ड सिक्योरिटीज फर्म RDCL

भारत के दो सबसे बड़े बैंकों एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने रेजिडेंशियल मॉर्गेज-बैक्ड सिक्योरिटीज (RMBS) मार्केट को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त रूप से आरएमबीएस डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (RMBS Development Company Limited) नामक एक कंपनी बनाई है। दोनों बैंकों ने इस नवगठित कंपनी में 7 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। दोनों बैंकों ने 2 फरवरी को अलग-अलग रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है। आरएमबीएस डेवलपमेंट कंपनी (RMBS Development Company (RDCL) के शेयरधारकों के रूप में दस बैंक और वित्तीय संस्थान होंगे ऐसा बैंकों ने एक्सचेंजों को सूचित किया। हालांकि उन्होंने प्रस्तावित कंपनी के अन्य शेयरधारकों का नाम नहीं बताया है।

एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक दोनों ने आरडीसीएल में 35-35 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके मार्च के अंत तक चालू होने की उम्मीद है।

RDCL का प्राथमिक उद्देश्य निवेश करके RMBS बाजार को बढ़ावा देना और विकसित करना है। HDFC Bank ने कहा कि इसका उद्देश्य आरएमबीएस में निवेश करने और ट्रेड की सुविधा प्रदान करना, आरएमबीएस लेनदेन के लिए क्रेडिट बढ़ाना और आरएमबीएस लेनदेन के लिए सेकेंडरी मार्केट में लिक्विडिटी सहायता प्रदान करना है।

इस बीच, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपनी फाइलिंग में कहा, “RMBS को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए बाजार मध्यस्थ के रूप में कार्य करने के लिए वित्तीय संस्थानों, बैंकों और एनबीएफसी / हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों द्वारा शेयरहोल्डिंग के साथ एक यूनिट बनाने का प्रस्ताव है।”

2 फरवरी को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,443 रुपये पर बंद हुए। जबकि आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर मामूली गिरावट के साथ 1,023 रुपये पर बंद हुए।

बता दें कि रेजिडेंशियल मॉर्गेज-बैक्ड सिक्योरिटीज (RMBS) व्यक्तिगत कर्जदारों से मूलधन और ब्याज के भुगतान द्वारा सपोर्ट किये गये होम लोन पोर्टफोलियो का प्रतिनिधित्व करता है। आमतौर पर बैक रिटेल होम लोन को एक पूल में जोड़ते हैं। इसे बाद में पास-थ्रू सर्टिफिकेट (PTC) के रूप में बेचा जाता है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

Most Popular

To Top