उद्योग/व्यापार

HCL Tech: इस तारीख तक पोर्टफोलियो में रहेगा शेयर, तभी मिलेगा तगड़ा डिविडेंड

आईटी कंपनी HCL Tech की ओर से घोषित किए गए ताजा अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट शनिवार, 20 जनवरी 2024 है। इसका मतलब है कि शेयर कारोबारी दिवस शुक्रवार, 19 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाला है। कंपनी ने अपने दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी करते हुए घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 12 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। डिविडेंड के लिए 20 जनवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है।

डिविडेंड, HCL Tech के उन शेयरधारकों को दिया जाएगा, जिनका नाम रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में बेनिफीशियल ओनर्स के तौर पर 20 जनवरी 2024 तक दर्ज होगा। अंतरिम डिविडेंड, पात्र शेयरहोल्डर्स के खाते में 31 जनवरी 2024 को क्रेडिट किया जाएगा।

नेट प्रॉफिट 6% बढ़ा

HCL Tech का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध लाभ 6.2 प्रतिशत बढ़कर 4350 करोड़ रुपये रहा। यह किसी एक तिमाही में कंपनी को हासिल सबसे ज्यादा प्रॉफिट है। 2022 की दिसंबर तिमाही में HCL Tech का मुनाफा 4096 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर रेवेन्यू 6.5 प्रतिशत बढ़कर 28,446 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2022 तिमाही में यह 26,700 करोड़ रुपये था।

Source link

Most Popular

To Top