उत्तर प्रदेश

Hathras News:बिना हाजिरी रजिस्टर के 40 आउटसोर्स कर्मचारी लेते रहे वेतन, बैठी जांच – 40 Outsourced Employees Kept Taking Salary Without Attendance Register

Share If you like it

घोटाला

घोटाला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नगर की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं पेय जल इत्यादि के काम के लिए रखे लगभग 40 आउटसोर्स कर्मचारी बिना हाजिरी दिए नगर पंचायत सहपऊ से अपना भुगतान लेते रहे। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विपन कुमार के कार्याकाल खत्म होने के बाद आउटसोर्स कर्मचारी बकाया वेतन लेने पहुंचे तो उनका नाम सत्यापित नई सूची में नहीं मिला। कर्मचारियों ने डीएम से मामले की शिकायत की है। प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट ने मामले की जांच अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोहम्मद मोइनुल इस्माल को सौंपी है।

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विपन कुमार का तीन जनवरी 2023 को कार्यकाल समाप्त हो गया था। इसके बाद आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन जारी नहीं किया गया। इस पर आउटसोर्स नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। टीसी हरेंद्र सिंह एवं आउटसोर्स कर्मचारी कार्यालय सहायक अजय शुक्ला ने ललित कुमार, मनोज कुमार, पूजा एवं शंकर लाल आदि को बताया कि उनका नाम आउटसोर्स कर्मचारियों की सत्यापित नई सूची में नहीं है। इस पर आउटसोर्स कर्मचारी नोकझोंक करने लगे। कर्मचारियों ने छह मार्च को मामले की शिकायत डीएम से की। 

डीएम की अनुपस्थिति में डीएम कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट हाथरस ने मामले की जांच एसडीएम मोहम्मद मोइनुल इस्माल को सौंपी। एसडीएम जांच करने पहुंचे तो पता चला कि आउटसोर्स कर्मचारियों का नगर पंचायत कार्यालय में कोई हाजिरी रजिस्टर नहीं है। एसडीएम ने आउटसोर्स कर्मचारियों से वार्ता की तो उन्होंने एसडीएम को बताया कि वह पिछले पांच से लगातार नगर पंचायत में कार्य कर रहे हैं। उनको पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों ने डीएम को पत्र लिखकर मामले की जांच करवाने की अपील की है। दोषी पाए जाने पर आउटसोर्स एजेंसी को कालीसूची में डालने एवं कर्मचारियों के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Source link

Most Popular

To Top

Subscribe us for more latest News

%d bloggers like this: