राजनीति

Haryana के सोनीपत में फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत, 25 घायल

हरियाणा के सोनीपत में एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, सोनीपत के कुंडली शहर में बुधवार की रात यह घटना हुई।

कुंडली के थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने फोन पर बताया, ‘‘हमें घटना स्थल से दो शव मिले हैं। हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि कोई और व्यक्ति मलबे में दबा न हो।’’

पुलिस ने कहा कि बॉयलर फटने के कारण हुए धमाके से निकटवर्ती इमारत को भी नुकसान पहुंचा है।
सोनीपत के उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘घटनास्थल से मलबा हटाने का काम जारी है। हमने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल से मदद मांगी है।’’

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू की गई है। उसने कहा कि यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या फैक्टरी को संबंधित विभागों से सभी आवश्यक अनुमति और मंजूरी प्राप्त थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Most Popular

To Top