खेल

Hardik Pandya share training video day after rohit returns as t20i captain | IND vs AFG: टीम इंडिया के ऐलान के बाद पांड्या ने शेयर किया पहला पोस्ट, देखते ही देखते हो गया वायरल

Hardik Pandya- India TV Hindi

Image Source : GETTY
टीम के ऐलान के बाद पांड्या ने शेयर किया पहला पोस्ट

Hardik Pandya Latest Post: टीम इंडिया को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। पिछले 1 साल से भारतीय टी20 टीम की कमान संभाल रहे हार्दिक पांड्या इस सीरीज में स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। दरअसल, वह फिलहाल चोट से उभर रहे हैं। इन सब के बीच पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है। 

टीम के ऐलान के बाद पांड्या का पहला पोस्ट

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे, उन्हें टखने में चोट लगी थी। माना जा रहा है कि वह आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने मैदान पर कमबैक के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी है। न्होंने अब अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेनिंग का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि केवल एक ही दिशा में जाना है, आगे।

रोहित को मिली टी20 टीम की कमान

हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा की टी20 टीम में वापसी हो गई है। वह इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान भी संभालेंगे। रोहित के साथ-साथ विराट कोहली भी 14 महीनों के बाद टी20 टीम में वापस आ गए हैं। बता दें टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ये भारत की आखिरी टी20 सीरीज है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और फिर आईपीएल 2024 की शुरुआत होगा। इसके बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने जाएगी। 

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें

इस दिग्गज ने छोड़ा पाकिस्तान की टीम का साथ, वर्ल्ड कप के खराब प्रदर्शन के बाद से ही टीम से था अलग

10 जनवरी से SA20 लीग की शुरुआत, जानिए भारत में कब और कैसे फ्री में देखें LIVE मैच

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top