Hampton Sky Realty Share Price: सेंसेक्स और निफ्टी में 19 फरवरी को काफी उछाल देखने को मिला। इसके साथ ही कई शेयरों में भी तेजी बनी हुई है। साथ ही ब्रोकरेज हाउसेज के जरिए भी अलग-अलग स्टॉक्स में तेजी की संभावना जताई गई है। इनमें अलग-अलग सेक्टर्स के स्टॉक्स शामिल है। इस बीच Hampton Sky Realty पर भी ब्रोकरेज हाउस ने अपनी राय दी है।
शेयर में उथल-पुथल
Hampton Sky Realty के स्टॉक में काफी उथल-पुछल मची हुई है। 6 महीने के अंदर ही स्टॉक 41 रुपये से 54 रुपये तक गया है और फिर वापस हाल ही में 41 रुपये पर आ गया था। 19 फरवरी को स्टॉक ने 44 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी थी। वहीं अब ब्रोकरेज हाउस प्रोफिटमार्ट रिसर्च की ओर से Hampton Sky Realty फिर टारगेट प्राइज दिया गया है।
नई परियोजना
1987 में स्थापित, हैम्पटन स्काई रियल्टी लिमिटेड को पहले रितेश प्रॉपर्टीज एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RPIL) के नाम से जाना जाता था, रियल एस्टेट और फैशन उद्योग में व्यावसायिक हितों वाली कंपनी है। कंपनी ने अपने नवीनतम प्रोजेक्ट – हैम्पटन नारायण सुपर पर निर्माण शुरू कर दिया है। वहीं “हैम्पटन एस्टेट” – लुधियाना में 500000 स्कवायर फीट के निर्मित क्षेत्र के साथ 12 एकड़ में फैली वाणिज्यिक परियोजना है।
प्रॉफिटमार्ट का कहना है कि हम रियल एस्टेट क्षेत्र में कंपनी के भविष्य के विकास के दृष्टिकोण के आधार पर सकारात्मक बने हुए हैं और मानते हैं कि रियल एस्टेट क्षेत्र में भविष्य के विकास के लिए विशाल गुंजाइश और इसके ग्राहक आधार की विविधता को देखते हुए हैम्पटन स्काई रियल्टी लॉन्ग टर्म दृष्टिकोण से आकर्षक दिखती है और व्यवसाय में इसका मजबूत डोमेन ज्ञान है। प्रॉफिटमार्ट ने हैम्पटन स्काई रियल्टी को कंरेंट मार्केट प्राइज पर खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ ही अगले 18 महीनों में इसके लिए 65 रुपये से 70 रुपये का टारगेट सुझाया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।