झारखण्ड

Gumla News : सदर अस्पातल के डायलिसिस सेंटर में लगी भीषण आग, 6 घंटे बाद बुझी, जानें कैसे हुआ हादसा

Share If you like it


गुमला. जिला के सदर अस्पताल के डायलिसिस विभाग में बीती रात भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे. अस्पताल कर्मी व मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.

सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दमकल की टीम को 5 से 6 घंटे की मेहनत के बाद सफलता मिली. तब तक काफी नुकसान हो चुका था. देर रात हुई अगलगी की घटना में डायलिसिस मशीन जलकर क्षतिग्रस्त हो गया. इस मशीन की कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है.

अस्पताल के स्टॉफ ने बताया कि डायलिसिस सेंटर में देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग विकराल रूप ले चुकी था. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग से डायलिसिस मशीन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसके अलावा भी कई सामान जलकर नष्ट हो गए हैं. हांलाकि इस दौरान किसी तरह का हताहत नहीं हुआ है. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. शॉर्ट सर्किट की आशंका जाहिर की जा रही है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 11:43 IST



Source link

Most Popular

To Top

Subscribe us for more latest News

%d bloggers like this: