बिहार

Gold silver price in patna today 9th february rate has not changed

Share If you like it

रिपोर्ट – उधव कृष्ण


पटना. पिछले कई दिनों से राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है. कुछ दिन पहले ही 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का मूल्य 60,800 तक पहुंच गया था. हालांकि आज की बात करें तो कल के मुकाबले सोना और चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पटना के सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता बताते हैं कि सोना और चांदी की कीमत में अभी ऐसे बदलाव देखने को मिलते रहेंगे.

आज इतने रुपए में बिक रहा सोना

आपके शहर से (पटना)

कल की तुलना में आज 24 कैरेट सोना के भाव में कोई कमी अथवा बढ़ोतरी नहीं हुई है. पिछले दिन की तुलना में कल सोने के भाव में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से तेजी आई थी, जो आज भी लागू है. इसी के साथ आज भी 24 कैरेट सोना का भाव 59,600 प्रति 10 ग्राम चल रहा है. 22 कैरेट सोना के भाव में भी प्रति 10 ग्राम 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, इस कारण आज भी 22 कैरेट सोना का भाव 53,950 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा है. जबकि 18 कैरेट का भाव 46,200 है.

चांदी के भाव में भी नहीं हुआ बदलाव

कल से चांदी का दाम में 500 रुपये प्रति किलो की कमी देखी जा रही है, जो आज भी लागू है. इस कारण आज भी पटना के सर्राफा बाजार में एक किलो चांदी 68,500 रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से बिक रहा है.

22 कैरेट गोल्ड से बनाए जाते हैं जेवर

आमतौर पर 24 कैरेट के सोना को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोना से ज्वैलरी नहीं बनाए जा सकते हैं, क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं. इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है. इन्हीं कारणों से दामों में अंतर देखने को मिल रहा है.

Tags: Gold Rate, PATNA NEWS

Source link

Most Popular

To Top

Subscribe us for more latest News

%d bloggers like this: