उद्योग/व्यापार

Gold Rate Today: दिल्ली में सस्ता लेकिन इंदौर में महंगा हुआ गोल्ड, चेक करें आपके शहर में क्या रहा रेट?

Gold Rate Today: इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में गिरावट के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये की नुकसान के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 300 रुपये की गिरावट के साथ 84,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि, आज देश की बड़ी बुलियन मार्केट में शामिल इंदौर में गोल्ड आज महंगा हुआ है।

दिल्ली में इस कारण सस्ता हुआ सोना

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 150 रुपये कम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,310 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 9 डॉलर की गिरावट है। गांधी ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमत में गिरावट आई। चांदी भी गिरावट के साथ 27.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 27.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

इंदौर में महंगा हुआ सोना

इंदौर के सर्राफा बाजार में बुधवार को‌ सोना के भाव में 750 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई। कारोबारियों के अनुसार इंदौर में सोने क भाव ये रहे।

सोना 71500 रुपये प्रति 10 ग्राम,

चांदी 80500 रुपये प्रति किलोग्राम,

चांदी सिक्का 900 रुपये प्रति 10 ग्राम।

Akshaya Tritiya 2024: सिर्फ 11 रुपये में खरीदें सोना, समय और बजट दोनों जाएंगे बच

Source link

Most Popular

To Top