उद्योग/व्यापार

Gold Rate: 63,000 रुपये के ऊपर है सोने का भाव, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Rate: 63,000 रुपये के ऊपर है सोने का भाव, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Rate 9 January 2024: देश के सर्राफा बाजार में आज मंगलवार को सोने का भाव 63,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। दिल्ली-एनसीआर सोने का रेट 63,200 रुपये पर है। चेन्नई में गोल्ड का रेट 63,600 रुपये है। सिल्वर का रेट 76,400 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। यहां जानें लेटेस्ट गोल्ड रेट..

दिल्ली में गोल्ड का आज का रेट

दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 57,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 24 कैरेट के लिए ग्राहकों को 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे।

मुंबई में आज का गोल्ड का रेट

मुंबई में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 57800 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

चेन्नई में आज का गोल्ड का रेट

चेन्नई में 22 कैरेट सोना 58,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 63,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

देश के बड़े शहरों में 9 जनवरी 2024 को ये रहा गोल्ड रेट 

शहर 22 कैरेट गोल्ड का रेट 24 कैरेट गोल्ड का रेट
अहमदाबाद 57,950 63,100
गुरुग्राम 57,950 63,200
कोलकाता 57,800 63,050
लखनऊ 57,950 63,200
बंगलुरु 57,800 63,050
जयपुर 57,950 63,200
पटना 57,850 63,100
भुवनेश्वर 57,800 63,050
हैदराबाद 57,800 63,050

सोने के भाव इन कारणों पर करते हैं निर्भर 

सोने की कीमत काफी हद तक बाजार में सोने की डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है। सोने की मांग बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा। गोल्ड की सप्लाई बढ़ेगी तो दाम कम होगा। सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी प्रभावित होती है। उदाहरण के लिए यदि इंटरनेशनल इकॉनोमी खराब प्रदर्शन कर रही है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प गोल्ड में निवेश करेंगे। इससे सोने की कीमत बढ़ जाएगी।

Unicommerce ने IPO के लिए पेपर्स किए जमा, बिक्री के लिए रखेगी 3 करोड़ शेयर

Source link

Most Popular

To Top